पारशिवनी : करंभाड में तेंदुए को विषबाधा, वन विभाग ने इलाज के लिए पकड़ा

@ कमल यादव नागपुर की पारशिवनी तहसील के करंभाड क्षेत्र में तेंदुए को विषबाधा होने का मामला सामने आया है। यह तेंदुआ एक खेत में मिला। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़कर उपचार के लिए टीटीसी सेंटर नागपुर पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की है। करंभाड में भागीमहारी रोड के पास रामकृष्ण धोडे के खेत में सुबह तेंदुआ दिखाई दिया था। सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी शालिनी शिरपुरकर और उनके सहयोगियों की टीम घटना स्थल पहुंचीं। घटनास्थल का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया तेंदुए के विषबाधित हाेने का संदेह हुआ। अधिकारी ने टीटीसी और रेस्क्यू सेंटर नागपुर को सूचना दी। दोनों केंद्रों की टीम भी घटना स्थल पहुंची। पारशिवनी वन परिक्षेत्र कर्मियों की टीम, रेस्क्यू सेंटर, टीटीसी ने दोपहर 1:30 बजे संयुक्त रूप से तेंदुए को जाल बिछाकर पकड़ा। तेंदुए को लोहे के पिंजरे में रखकर टीटीसी नागपुर पहुंचाया गया। वहां तेंदुए का इलाज किया जा रहा है। तेंदुए की उम्र तीन-चार साल बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ तीन दिन से इलाके में सक्रिय था। इस दौरान उसने दो कुत्तों, एक-एक बकरी और गाय के बछड़े का श...