पारशिवनी में जादूटोना के नाम पर बुजुर्ग महिला से मारपीट, छह आरोपी गिरफ्तार
@ कमल यादव ।
नागपुर की पारशिवनी तहसील के नयाकुंड इलाके में जादू टोना के नाम पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक पीड़िता ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। इसके अनुसार आरोपी मनोज बिरातल (49), जानकी बिरातल (45), शुभम बिरातल (27, ममता उर्फ लता धनोले (35), मोहन उर्फ तोताराम धनोले (52), राजू धनोले (48) एक साथ दरवाजा तोड़कर पीड़िता मीराबाई निबोने (84) के घर में घुसे। आरोपियों ने पीड़िता के बाल खींचकर आंगन में घसीटा। पीड़िता से कहा कि वह जादूटोना करती है। आरोपियों ने पीड़िता के हाथ-पैर, कमर पर लकड़ी से वार किया। पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। सभी आरोपी और पीड़िता नयाकुंड के निवासी हैं।
पारशिवनी पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धाराओं 143, 147, 149, 324, 452, 506, उपधाराओं 2(1)(ख) और महाराष्ट्र जादूटोना अधिनियम 2013 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप बासोडे कर रहे हैं।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें