गोपनीयता की नीति
हम सामग्री के प्रकाशन एवं प्रसारण में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूर्ण पालन करते हैं। 'सुनो सुनो' टीम अपने स्तर पर यह जानने की कोशिश करती है कि पाठक किस तरह की सामग्री पढ़ने में ज्यादा रुचि रखते हैं, किन सामग्री को समाज के हित में अच्छा मानते हैं। इन आधारों के जरिए हम सामग्री के प्रकाशन की भावी नीतियों पर कार्य करते हैं। हम अपने सूत्रों की पहचान तब तक गोपनीय रखते हैं, जब तक कि इसे जाहिर करना जरूरी न हो और कानून इसकी अनुमति देता हो।
***
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें