नागपुर : श्री संत गाडगे महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव 12 दिसंबर को, विविध कार्यक्रम होंगे
![]() |
श्री संत गाडगे महाराज। |
@ अजय पांडे |
नागपुर में निष्काम कर्मयोगी श्री संत गाडगे महाराज के 6 वें पुण्यतिथि महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। शहर के राजाबाक्षा-मेडिकल चौक स्थित श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला के प्रांगण में यह महोत्सव 12 दिसंबर को होगा।
महोत्सव के अंतर्गत 12 दिसंबर को प्रातः 8 बजे धर्मशाला परिसर में सामूहिक साफ-सफाई की जाएगी। प्रातः 9 बजे श्री संत गाडगे महाराज की प्रतिमा एवं संस्था के प्रथम अध्यक्ष दिवंगत रिखबचंद शर्मा के तैलचित्र को संस्थाध्यक्ष आदित्य शर्मा के हाथों माल्यार्पण किया जाएगा। दोपहर 1:30 बजे भजन-कीर्तन, 4 बजे अखिल वरठी ( परिट) समाज की ओर से दही हांडी का कार्यक्रम होगा। शाम 5 बजे से श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला विश्वस्त मंडल की ओर से महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी संजय पाऊलकर, सुरेंद्र भिलकर, नारायण वानखेड़े, किशोर शर्मा, टीबी देवतले, अनिरुद्ध शर्मा, रत्नाकर कानड़े, डॉ. सतीश सेलूकर, रामभाऊ भोसकर, दीपक मेनारिया, रामेश्वर कोरडे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। अखिल वरठी ( परिट ) समाज नागपुर के कार्यकारिणी मंडल के नरेंद्र पालटकर, नितीन दौंडकर, सुरेश वावरकर, हेमराज तिरपुरकर, गोपी खेडकर, जगदीश ताजने, रामभाऊ नाकाड़े, मनोज राऊत, संजय भीलकर, संगीता सेलुकर, मनीषा तांबूलकर, मुकुंद पालटकर, जगन्नाथ फाले, विनोद हरकंडे, रामकृष्ण पिंपलकर, नारायण क्षीरसागर की विशेष रूप से उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए कृष्णराव पारधी, सुरेश भीलकर, केशव भाजीपाले, अशोक साखरकर, मधुकर ताजने, अशोक गुजरकर, रमेश काले आदि प्रयासरत हैं।
*****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें