मौदा : चाचेर में सड़क के किनारे युवक का शव मिला था, पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

रामटेक पुलिस ने चाचेर में युवक की हत्या के आरोप में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक शनिवार को फरियादी बोरी-राणी (पारशिवनी) निवासी दत्तूजी नितनवरे (58) ने  रामटेक पुलिस में मौखिक शिकायत की  थी। उन्होंने कहा था कि उनका छोटा बेटा संघपाल नितनवरे (23) दैनिक मजदूरी करता था। उसे दोस्तों के साथ शराब पीने की आदत थी। संघपाल का शव चाचेर (मौदा) के हनुमान नगर इलाके में सड़क के किनारे मिला था। यह क्षेत्र रामटेक पुलिस स्टेशन की सीमा में है। शव के चेहरे, पेट, पैर, हाथ और गुप्तांग पर चोट के निशान थे। 

पुलिस ने भादंवि की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया। स्थानीय पुलिस पथक ने प्रकरण की जांच शुरू की। इस दौरान युवक की  हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनके नाम निखिल उर्फ शाहरूख तिरोडे ( उम्र- 21 वर्ष, रहवासी- बोरी-राणी), योगेश बिंझाडे (उम्र- 33वर्ष, रहवासी- निमखेड़ा-मौदा) और देवेंद जगन (उम्र-27 वर्ष, रहवासी- निमखेड़ा) हैं। तीनों के हत्या में शामिल होने का संदेह है। अब तीनों रामटेक पुलिस की हिरासत में हैं।

यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाल के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, पुलिस उपनिरीक्षक भारत थिटे एवं उनके सहयोगियों विनोद काले, रोशन काले, गजेंद्र चौधरी, रोहन डाखोरे, विपिन गायधने, अमोल कुथे, सतीश राठोड़ ने पूरी की। रामटेक के सहायक पुलिस निरीक्षक अमित पांडे, पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत लांजेवार, पुलिस नायक प्रफुल्ल रंधई ने सहयोग किया। 

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव