सावनेर : खापरखेड़ा में देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
@ प्रदीप खांबलकर |
नागपुर के खापरखेड़ा (सावनेर) में पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण मुंडे ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खापरखेड़ा थाने की टीम ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर इलाके में गश्त पर थी। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चनकापुर में बाइक पर सवार दो युवक देशी कट्टा (पिस्तौल) लेकर घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को वेकोलि चेक पोस्ट के पास रोका। उनकी तलाशी ली। उनके पास से लोहे की देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए। देशी पिस्तौल की कीमत 15,000 रुपए और दोनों जिंदा कारतूस की कीमत 1,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों से 60,000 रुपए कीमत की बाइक भी जब्त की है।
आरोपियों के नाम श्रवण कुमार (22) और शुभम वरणकर (26) है। दोनों चनकापुर के रहनेवाले हैं। दोनों के खिलाफ खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, कामठी विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान एवं खापरखेड़ा के थानेदार प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में हुई। डीबी पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रेडवार एवं अन्य पुलिसकर्मियों उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, प्रदीप मने, शैलेश यादव, प्रमोद भोयर, राजू भोयर, मुकेश वाघाडे ने यह कार्रवाई पूरी की।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें