पारशिवनी : करंभाड में तेंदुए को विषबाधा, वन विभाग ने इलाज के लिए पकड़ा

@ कमल यादव 

नागपुर की पारशिवनी तहसील के करंभाड क्षेत्र में तेंदुए को विषबाधा होने का मामला सामने आया है। यह तेंदुआ एक खेत में मिला। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़कर उपचार के लिए टीटीसी सेंटर नागपुर पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की है। करंभाड में भागीमहारी रोड के पास रामकृष्ण धोडे के खेत में सुबह तेंदुआ दिखाई दिया था। सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी शालिनी शिरपुरकर और उनके सहयोगियों की टीम घटना स्थल पहुंचीं। घटनास्थल का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया तेंदुए के विषबाधित हाेने का संदेह हुआ। अधिकारी ने टीटीसी और रेस्क्यू सेंटर नागपुर को सूचना दी। दोनों केंद्रों की टीम भी घटना स्थल पहुंची।

पारशिवनी वन परिक्षेत्र कर्मियों की टीम, रेस्क्यू सेंटर, टीटीसी ने दोपहर 1:30 बजे संयुक्त रूप से तेंदुए को जाल बिछाकर पकड़ा। तेंदुए को लोहे के पिंजरे में रखकर टीटीसी नागपुर पहुंचाया गया। वहां तेंदुए का इलाज किया जा रहा है। तेंदुए की उम्र तीन-चार साल बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ तीन दिन से इलाके में सक्रिय था। इस दौरान उसने दो कुत्तों, एक-एक बकरी और गाय के बछड़े का शिकार किया था।

यह कार्रवाई नागपुर के उपवनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडा के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई शालिनी शिरपुरकर (वन परिक्षेत्र अधिकारी पारशिवनी), अनिल भगत (वन परिक्षेत्र अधिकारी रामटेक), एचएम वाढई (क्षेत्र सहायक पारशिवनी), टीए रामटेके (वन परिक्षेत्र अधिकारी, रेस्क्यू सेंटर), एएच खडसे (वनपाल रेस्क्यू सेंटर), डॉ. सुदर्शन काकडे, डॉ. पंकज थोरात (टीटीसी), राहुल सोनवाने (पुलिस निरीक्षक पारशिवनी), रणजीत दुसावार (नायब तहसीलदार) ने पूरी की।

*****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव