पारशिवनी : कन्हान में कोल यार्ड से 4 लाख का अवैध कोयला सहित 19 लाख का माल जब्त
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर की पारशिवनी तहसील के कन्हान में कोयले की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां एक कोल यार्ड से 4 लाख रुपए का अवैध कोयला सहित 19 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि कन्हान के गहु हिवरा रोड के पास मां अंबे इंटरप्राइजेज कोल यार्ड में कोयले की अवैध बिक्री हो रही है। पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। टीम ने देखा कि वहां एक ट्रक में कोयला भरा जा रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद ट्रक चालक और 5-6 मजदूरों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ट्रक रोहित चौरसिया नामक व्यक्ति का है। उसी ने उन्हें ट्रक में कोयला भरने के लिए वहां भेजा था। वे कोल यार्ड में रखा कोयला ट्रक में भर रहे थे।
ट्रक चालक कामठी निवासी अब्दुल मोहम्मद शब्बीर (55) कोयले के संबंध में कोई कागजात नहीं पेश कर सका। इस पर पुलिस ने टेकाड़ी-कन्हान निवासी रोहित चौरसिया (29) को बुलाया। रोहित घटनास्थल पहुंचा। वह भी कोयले के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सका। वह पुलिस को गोलमोल जवाब देता रहा। इस पर पुलिस ने कोल यार्ड के स्टॉक में रखा कोयला, कोयले से भरा ट्रक और तीन इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा जब्त किए।
पुलिस ने कोल यार्ड में रखा कोयला टिप्पर में रखकर इलेक्ट्रिक धर्मकांटा पर वजन किया। इसमें 21,530 किलोग्राम कोयला रखा था, जिसकी कीमत 1,87,300 रुपए आंकी गई है। वहीं ट्रक में 24,520 किलोग्राम कोयला रखा था। इसकी कीमत 2,13,324 रुपए आंकी गई है। जबकि ट्रक की कीमत 15,00,000 रुपए और तीनों वजन कांटे की कीमत 15,000 रुपए बताई जा रही है। इस तरह पुलिस ने 19,15,624 रुपए का माल जब्त किया।
यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में की गई। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत एवं पुलिसकर्मियों विनोद काले, नाना राऊत, नरेंद्र पटले, गजेंद्र चौधरी, रोशन काले, वीरेंद्र नरल, पाटील ने संयुक्त रीति से यह कार्रवाई की।
*****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें