पारशिवनी : कन्हान में तलवार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर की पारशिवनी तहसील के कन्हान में तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक आरोपी युवक जिगर कनोजिया (23) कन्हान के प्रगति नगर-सुपर टाउन का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बस्ती में सार्वजनिक स्थान पर तलवार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने उसके पास से धातु की तलवार जब्त की। तलवार की कीमत 1,000 रुपए आंकी गई है। कन्हान पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र कानून के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आगे की जांच हवलदार मेश्राम कर रहे हैं। यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में की गई। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत और उनके सहयोगियों विनोद काले, नाना राऊत, प्रणय बनाफर, वीरेंद्र नरड, ज्ञानेश्वर पाटील ने यह कार्रवाई की।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें