महाराष्ट्र : ग्राम पंचायतों के चुनाव नतीजे घोषित, भाजपा-बीएसएस का वर्चस्व

@ सुनो सुनो नेटवर्क |

महाराष्ट्र के 34 जिलों में हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम मंगलवार को आ गए। एक आकलन के अनुसार इस चुनाव में भाजपा और बालासाहब की शिवसेना (बीएसएस) युति समर्थित उम्मीदवारों ने 3190 ग्राम पंचायतों में जीत दर्ज की। जबकि महाविकास आघाड़ी समर्थित उम्मीदवार 2700 ग्राम पंचायतों में जीते।

राज्य के 34 जिलों के 7,682 ग्राम पंचायतों में चुनाव की घोषणा की गई थी। इनमें से 7,135 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था। अन्य ग्राम पंचायतों में निविर्रोध चुनाव हुए। दलों के अनुसार नतीजे इस प्रकार हैं- भाजपा : 2348, बीएसएस : 842, शिवसेना- उद्धव बालासाहब ठाकरे (यूबीटी) : 637, राकांपा : 1287, कांग्रेस : 809

नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ ग्राम पंचायत चुनाव में जीत की खुशी मनाई। इससे पहले फडणवीस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव