रामटेक : नरेला में 18 चक्कों वाला ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र। |
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर की रामटेक तहसील के नरेला इलाके में गुरुवार को 18 चक्के वाला ट्रेलर (ट्रक) दुुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक केशव काले (उम्र-38 वर्ष, रहवासी स्माॅल फैक्ट्री एरिया नागपुर) 18 चक्के वाला ट्रेलर चलाते हुए चाचेर-नवेगांव स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के परिसर में जा रहा था। वहां ट्रेलर में सीमेंट भरा जाना था। इससे पहले ही नरेला में ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे ट्रेलर चालक केशव की मौत हो गई। रामटेक पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक फौजदार सदाशिव काठे कर रहे हैं।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें