@ सुनो सुनो नेटवर्क | विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने 14 न्यूज एंकरों का बहिष्कार कर दिया है। गठबंधन ने इन एंकरों की सूची भी जारी की है। इस सूची में कई बड़े निजी और सरकारी समाचार चैनलों के एंकर हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इन एंकरों की सूची जारी करते हुए लिखा है कि इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने 13 सितंबर को इस बारे में फैसला लिया था। जिन एंकरों को इंडिया गठबंधन ने ब्लैक लिस्ट किया है, उनके नाम हैं- अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी, सुशांत सिन्हा। खेड़ा ने कहा कि यह फैसला बेहद भारी मन के साथ किया गया है। पवन खेड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'रोज शाम पांच बजे से कुछ चैनलों पर नफरत की दुकानें सजाई जाती हैं। हम नफरत के बाजार के ग्राहक नहीं बनेंगे। हम नफरत से भरे नैरेटिव को वैध नहीं ठहराना चाहते हैं जो हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। लिस्ट जारी करने के पीछे यह विचार था। एंकरों में किसी के साथ हमारा कोई विरोध नहीं है। लेकिन हम उस...