नागपुर : भारी बारिश के बाद बाढ़, सेना ने चलाया बचाव अभियान
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर | भारी बारिश के कारण शहर के अंबाझरी, सीताबर्डी, मोर भवन, वेरायटी चौक और अन्य इलाकों में पानी भर गया था। सेना ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर ने सेना मुख्यालय, उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात उपक्षेत्र से बचाव दल की मांग की थी। उसके बाद शनिवार सुबह अंबाझारी क्षेत्र में इंजीनियर उपकरण और नावों के साथ सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया।
अधिकारी के अनुसार सेना ने 40 लोगों को बचाया। उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की। स्थिति अब नियंत्रण में है। नागपुर, कामठी और चंद्रपुर में बाढ़ की बढ़ती स्थिति को देखते हुए नागपुर जिला प्रशासन ने भारतीय सेना की टीमों को अलर्ट पर रखा है।
***
1993 me 13'(inch) barish padi thi kavelu k makan the pure dub gaye the abhi 7'pani me ye hal hai pawani
जवाब देंहटाएं