खापरखेड़ा : ट्रेन से कटने से तेंदुए की मौत, नागपुर-छिंदवाड़ा रेलमार्ग पर हादसा
@ एड. प्रदीप खांबलकर |
खापरखेड़ा (सावनेर) | नागपुर-छिंदवाड़ा रेलमार्ग पर ट्रेन से कटने से तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए का कटा-फटा शव पटरियों के बीच मिला। हादसा कोलार नदी पुल के ऊपर खापरखेड़ा और कोराडी के बीच हुआ।
सूचना मिलने के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। बताया गया है कि खापा एवं शिवनेरी हिल्स क्षेत्र के वन अधिकारियों एवं कर्मियों की संयुक्त टीम ने घटना का पंचनामा किया।
पता चला है कि तेंदुआ कई दिनों से इस क्षेत्र था। रविवार रात वह भटकता हुआ पटरियों पर आ गया होगा। इस दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इस ट्रैक से यात्री एवं मालवाहक दोनों प्रकार की रेलगाड़ियां गुजरती हैं।
****
Dukhad khabar hai pawani y
जवाब देंहटाएं