खापरखेड़ा : ट्रेन से कटने से तेंदुए की मौत, नागपुर-छिंदवाड़ा रेलमार्ग पर हादसा


@ एड. प्रदीप खांबलकर |

खापरखेड़ा (सावनेर) |  नागपुर-छिंदवाड़ा रेलमार्ग पर ट्रेन से कटने से तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए का कटा-फटा शव पटरियों के बीच मिला। हादसा कोलार नदी पुल के ऊपर खापरखेड़ा और कोराडी के बीच हुआ।

सूचना मिलने के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। बताया गया है कि खापा एवं शिवनेरी हिल्स क्षेत्र के वन अधिकारियों एवं कर्मियों की संयुक्त टीम ने घटना का पंचनामा किया।

पता चला है कि तेंदुआ कई दिनों से इस क्षेत्र था। रविवार रात वह भटकता हुआ पटरियों पर आ गया होगा। इस दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इस ट्रैक से यात्री एवं मालवाहक दोनों प्रकार की रेलगाड़ियां गुजरती हैं।  

****




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

खैरी बिजेवाड़ा ग्राम पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में रामटेक के सोनू बेठेकर को यश

काटोल से महायुति के उम्मीदवार चरणसिंह ठाकुर जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

रामटेक : 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को

उमरेड से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय मेश्राम जीते