भारत 8वीं बार एशिया कप चैंपियन बना, श्रीलंका 50 रन पर ढेर

@ वर्ल्ड मीडिया रिपोर्ट |

कोलंबो | श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत 8वीं बार एशिया कप चैंपियन बन गया। एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुआ।

श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए। श्रीलंका की पूरी टीम महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ईशांत किशन ने की। दोनों बल्लेबाजों ने बगैर आउट हुए भारतीय टीम को सातवें ओवर में जीत दिला दी। ईशांत किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंदों पर 27 रन बना कर नाबाद रहे।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में केवल 50 रन बना कर ऑल आउट हो गई। श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक छह विकेट झटके। उन्होंने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस दौरान सिराज ने एक ओवर में चार विकेट भी झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक और हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और कुसल मेंडिस का विकेट लिया।

श्रीलंका की पारी खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, 'यह एक सपने की तरह है। पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ मैंने चार विकेट लिए थे। लेकिन पांचवां नहीं ले सका था। तब मुझे एहसास हुआ था कि जो आपके नसीब में होता है, आपको वही मिलता है। आज मेरी किस्मत में यह था, तो मुझे मिल गया। मुझे पहले के मैचों में इतना स्विंग नहीं मिला, जितना आज मिला था। मैं बल्लेबाजों को खेलने देना चाहता था। यह बहुत ही संतोषजनक है कि मुझे आउटस्विंग के साथ विकेट मिले। आमतौर पर मुझे ऐसी स्थिति में विकेट नहीं मिलते।' मोहम्मद सिराज 'प्लेयर ऑफ द मैच' जबकि कुलदीप यादव 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए।

***




टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव