जी-जान से सिंधी बोली की रक्षा करेंगे : कुकरेजा

@ महेश कुमार शर्मा |

नागपुर| नाट्य निर्माण  व सामाजिक संस्था सुंदर कला संगम की ओर से आयोजित समीक्षा बैठक  में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा व्यापारी आघाड़ी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा ने कहा कि हम जी-जान से सिंधी बोली की रक्षा करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर सरकार से निधि भी मंजूर कराएंगे।

विशेष अतिथि साधना सहकारी बैंक के चेयरमैन घनश्यामदास कुकरेजा,  समाजसेवी वाधनदास तलरेजा व साधना सहकारी बैंक के संचालक  एड. विनोद लालवानी ने कहा कि किसी भी भाषा को जीवित रखने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका अहम होती है। तद्हेतु सघन प्रयास किए जाएंगे। 

प्रारंभ में सिंधी नाटकों के भीष्म पितामह सुन्दर बूटानी के योगदान का स्मरण किया गया। संस्थाध्यक्ष किशन आसूदानी ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी सदस्यों ने हाल ही में संस्था द्वारा जूली तेजवानी के महानाट्य 'ओह माई झूलेलाल', अंतरराष्ट्रीय गायिका मंजुश्री आसूदानी के प्रस्तुतीकरण व नाट्य सौरभ अवार्ड वितरण समारोह की अपार सफलता के लिए संस्था का अभिनंदन किया। विशेष योगदान के लिए रेनू रुघवानी को सम्मानित किया गया। 

बैठक में अशोक जेसवानी, ताराचंद ममतानी, राजेश स्वामनानी, अंजू बूटानी (भावे), पिंकी मंगलानी, किरण वीरानी, विजय वीधानी, राकेश मोटवाणी, गुरुमुख मोटवाणी, जयराम रामरखियानी, अरुण सलूजा, डॉ. मीरा जारानी, सुरेश आहूजा, अशोक माखीजानी, कमल मूलचंदानी, ओमप्रकाश टहिल्यानी, श्याम मतलानी, सुनील बत्रा,चुन्नीलाल चेलानी आदि उपस्थित थे।

***



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव