पारशिवनी : ईंटगांव में पोला उत्सव धूमधाम से मनाया
@ एड. प्रदीप खांबलकर |
पारशिवनी | तहसील के ईंटगांव में पोला पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को ताना पोला यानी छोटे पोले का दिन था। कार्यक्रम स्थल पर करीब 100 बच्चे अपने-अपने नंदी लेकर पहुंचे। अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों को उपहार एवं मिठाइयां बांटी गईं।
कार्यक्रम में ईंटगांव के सरपंच अतुल काले, पुलिस पाटील शेषराव काकड़े एवं स्थानीय तंटामुक्ति समिति के अध्यक्ष गोविंद मोहनकर विशेष रूप से उपस्थित थे। सरपंच काले ने ग्रामीणों को पोला पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी सामाजिक एकता का प्रतीक है। जब बच्चे इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तो खुशी चार गुनी हो जाती है।
कार्यक्रम में विनायक जलते, केशव येवले, बंडू बागवान, सुनील गोथवाड, दिलीप बर्वे, सूरज गोथवाड, दीपक शादतकर, मनोज गायकवाड, लीलाधर सूर्यवंशी, ऋषिकेश ठाकरे, ईश्वर शानेसर, अशोक बागवान भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें