संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पारशिवनी : अवैध रेत वाला ट्रक तहसील कार्यालय के कब्जे से चोरी

चित्र
घटना स्थल का पंंचनामा करती पुलिस की टीम। @ कमल यादव | नागपुर के पारशिवनी में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने तहसील कार्यालय की नींद उड़ा दी है। इस घटना ने यह भी बता दिया है कि तहसील कार्यालय चोरों से जब्त माल की सुरक्षा के लिए कितना सतर्क है। तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग के पथक ने अवैध रेत से भरा ट्रक जब्त किया था। यह ट्रक तहसील कार्यालय के कब्जे से चोरी हो गया। पारशिवनी तहसील कार्यालय परिसर से ट्रक चोरी हुुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के पथक ने शनिवार तड़के पारशिवनी-सावनेर मार्ग पर अवैध रेत से भरा ट्रक जब्त किया था। ट्रक में 10 ब्रास अवैध रेत (कीमत 62,400 रुपए) रखी थी। यह कार्रवाई तहसीलदार प्रशांत सागले के मार्गदर्शन में पटवारी गणेश चौहान, कृष्णा माने, देवाशीष देशमुख के पथक ने पूरी की थी। ट्रक पारशिवनी तहसील कार्यालय के परिसर में रखा गया था। अज्ञात चोरों ने कार्यालय परिसर का गेट तोड़कर सोमवार तड़के ट्रक चुरा लिया।  राजस्व विभाग के पथक ने ट्रक जब्त किया था। चौकीदार राजू कुकडे ने ट्रक चोरी की सूचना तहसीलदार को दी। तहसील कार्यालय ने ट्रक चोरी की शिकायत पारशिवनी पुलि...

योग और ध्यान से बढ़ती है एकाग्रता और स्मरणशक्ति : पांडे

चित्र
@ सुनो सुनो रिपोर्ट | नागपुर | योग और ध्यान नियमित रूप से करने से शरीर स्वस्थ रहता है। इससे एकाग्रता और स्मरणशक्ति भी बढ़ती है। ध्यान ही एक ऐसा रास्ता है जो नकारात्मक विचारों को निकालकर सकारात्मक विचारों में वृद्धि कर तनाव को दूर करता है। यह विचार वरिष्ठ पत्रकार और योग साधक अजय पांडे ने भंसाली ग्रामसेवा टाकली एवं भंसाली बुनियादी हाईस्कूल टाकली ( सावनेर) के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए "शैक्षणिक पद्धति में ध्यान और योग का महत्व " विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में व्यक्त किए।  पांडे ने कहा कि हर किसी की स्मरणशक्ति समान होती है। लेकिन अधिकांश अभिभावक इस बात को भूलकर अक्सर लोगों से कहते हैं कि मेरा बेटा पढ़ाई में कमजोर है।  इस बात का बच्चों के दिमाग पर विपरीत परिणाम होता है। वे पढ़ाई और अन्य क्षेत्र में पिछड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं, बच्चों का दिमाग वही काम करने लगता है जो वे सुनते हैं। पालकों को चाहिए कि वे बच्चों का मनोबल कमजोर न करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा होना चाहिए। जो लक्ष्य का महत्व जानता है, वह कभी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहता। ध्यान से ज्ञ...

पारशिवनी : मनसर- माहुली रोड पर सड़क हादसा, मोटरसाइकिल चालक की मौत

चित्र
@ कमल यादव | नागपुर की पारशिवनी तहसील में मनसर-माहुली रोड पर शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई।  मृतक चेेतन कुुंभरे (फाइल फोटो) प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतन कुंभरे (उम्र- 25 वर्ष, रहवासी- दाहोदा, भट्टीटोला, रामटेक) बाइक से कहीं जा रहे थे। डोलामाइन इलाके में मनसर-माहुली रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चेतन की मौत हो गई। उनका शव और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। माहुली के पुलिस पाटील ज्ञानेश्वर बिरहो ने हादसे की सूचना पारशिवनी थाने को दी। आरोपी अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद भाग गया। आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है। ****

लातूर-नांदेड़ हाइवे : डीजल टैंकर व ट्रैक्टर की टक्कर, 7 वाहन जलकर खाक, ड्राइवर की मौत, तीन गंभीर

चित्र
संजय बूच्चे | लातूर  लातूर-नांदेड़ हाइवे पर भातागली पाटी के फ्लाईओवर के बाजू के रास्ते में भीषण हादसा हो गया है। यहां पहले डीजल टैंकर और गन्ने के ट्रैक्टर की आमने-सामने से भिड़त हो गई। इससे डीजल टैंकर फूट गया। इससे लगी आग में एसटी की बस सहित सात वाहन जलकर खाक हो गए। हादसे में डीजल टैंकर चालक की मौत हो गई। जबकि बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए। डीजल टैंकर इंडियन ऑयल कंपनी का था। हादसे में कपास के ट्रक समेत सात वाहन जले हैं। इसमें एसटी की बस और दो कार भी शामिल हैं। दुर्घटना में डीजल टैंकर चालक गफ्फार शेख की मौत हो गई। एसटी बस के तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। लातूर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि लातूर-नांदेड़ हाइवे पर मंजरा नदी के पुल के आगे फ्लाईओवर का काम चल रहा है। वहीं सर्विस रोड के एक ही साइड से वाहनों की आवाजाही चल रही थी। लातूर के पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। हादसे से परिसर के लोगों में रोष है। *...

नागपुर : पारशिवनी के करंभाड में 56 हजार की अवैध रेत सहित दो ट्रक जब्त

चित्र
@ कमल यादव | नागपुर की पारशिवनी तहसील के करंभाड में राजस्व विभाग ने 9 ब्रास अवैध रेत सहित दो ट्रक जब्त किए हैं। जब्त रेत की कीमत 56 हजार रुपए बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार प्रशांत सागले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की। टीम गुरुवार तड़के करंभाड में गश्त लगा रही थी। तभी उसने दो संदिग्ध ट्रक देखे। उन्हें रोका। एक ट्रक में 2.83 ब्रास अवैध रेत (कीमत 18,720 रुपए) और दूसरे ट्रक में 6 ब्रास अवैध रेत (कीमत 37,440 रुपए) थी।  टीम ने दोनों ट्रक और अवैध रेत जब्त की।  ट्रकों के मालिकों के नाम निखिल गभणे और रामकृष्ण चौहान बताया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में नायब तहसीलदार राजाराम आडे शामिल थे।  ****

नागपुर : पारशिवनी में भीड़ पर चढ़ी कार, पुलिसकर्मी की मौत, नगरसेवक समेत 6 लोग घायल

चित्र
@ कमल यादव | नागपुर की पारशिवनी तहसील में बुधवार रात तेज रफ्तार कार  भीड़ पर चढ़ गई। घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि नगरसेवक समेत छह लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। हादसा आमड़ी-पारशिवनी रोड पर धरम कांटा के पास हुआ। मृतक जयंत शिरेकर। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस हवलदार जयंत शिरेकर (39) और सिपाही रूपेश राठौड़ ट्रक-कार हादसे का पंचनामा करने के लिए आमडी फाटा-नया कोण के पास हाइवे पर गए थे। वहां पहले से कई अन्य लोग भी मौजूद थे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार भीड़ पर चढ़ गई। कार तेज रफ्तार पर थी, जो आमड़ी फाटा की तरफ से आ रही थी। हादसे में शिरेकर की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे में अमोल कनोजे, संदीप तिजोरे और आकाश काबले गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अमोल पारशिवनी और संदीप, आकाश मेहंदी के रहने वाले हैं। तीनों को शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनके अलावा समाज सेवक गौरव पनवेलकर, नगर सेवक सागर सायरे, प्रकाश तिजारे भी घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई है। हादसे के बाद कार छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। आगे की जांच...

रामटेक : माॅयल-डैम्प हादसे पर केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिए निर्देश, जांच करने पहुंचे अधिकारी

चित्र
- विधायक चंद्रशेखर बावनकुले के माध्यम से गज्जू यादव ने केंद्रीय श्रम मंत्री को की थी शिकायत - पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की कोशिश कर रहे गज्जू यादव @ सुनो सुनो रिपोर्ट | रामटेक | माॅयल की मनसर खदान डैम्प हादसे की शिकायत दिल्ली पहुंच गई है। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया है। उनके आदेश पर मामले में श्रम कानून के उल्लंघन की जांच और मृत लड़के के परिवार के लिए मुआवजा सुनििश्चत करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस हादसे में मनसर निवासी चंद्रपाल इंगले (16) की मौत हो गई थी। पंचायत समिति, रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के माध्यम से केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मामले की शिकायत की थी। केंद्रीय श्रम आयुक्त को भी शिकायती ईमेल भेजा था। गज्जू यादव ने शिकायत में कहा था कि चंद्रपाल इंगले रामटेक रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे के एक ठेकेदार के तहत विद्युतीकरण कार्य के लिए गड्ढे खुदाई का काम कर रहा था। यह भारी जोखिम का काम है। इसके बावजूद 16 साल के लड़के को इस काम में लगाया गया था, जो कि ...

नागपुर : कन्हान-पिपरी के खेत में मिला मृत तेंदुआ, परिसर में हड़कंप

चित्र
@ कमल यादव | नागपुर की पारशिवनी तहसील के कन्हान-पिपरी के एक खेत में मृत तेंदुआ मिला है। यह इलाका कन्हान - गाडेघाट जुनी कामठी रोड के पास है। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने घटनास्थल का पंचनामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत तेंदुआ कन्हान- पिपरी में किसान दामू केवट और परमानंद शेंडे के खेत में मिला। सूचना मिलने के बाद रामटेक के वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल भगत और सहायक वन संरक्षक हरवीर सिंह भावसे घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने पंचनामा किया। तेंदुआ करीब छह साल का बताया जा रहा है। घटना की सूचना जिले के उप वनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडा को दी गई। वन विभाग के पथक ने पूरे परिसर में जांच-पड़ताल की। मामला दर्ज कर तेंदुए का शव आगे की जांच के लिए ट्रांजिस्ट ट्रीटमेंट सेंटर सेमिनरी हिल्स नागपुर लाया गया। फॉरेंसिक जांच के लिए शव के नमूने लिए गए। तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉ. सुजीत कोलंगत (डब्ल्यूआरटीसी गोरेवाड़ा), डॉ. विनोद (शासकीय पशुवैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर) डॉ. गौतम भोजने, डॉ. सुदर्शन काकडे (पशुवैद्यकीय अधिकारी ट्रांजिस्ट ट्रीटमेंट सेंटर नागपुर) एवं उनकी टीम ने किया। इस अवसर पर राष्ट...

नागपुर : सावनेर के वेलतूर में नकली तंबाकू फैक्ट्री पर छापा, 18.93 लाख का माल जब्त

चित्र
@ प्रदीप खांबलकर | नागपुर की सावनेर तहसील के वेलतूर में पुलिस ने नकली तंबाकू बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 18.93 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी। पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक वेलतूर में शिवाजी वाठ नाम के व्यक्ति के खेत में नकली तंबाकू बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पाटणसावंगी इलाके में गश्त लगा रही पुलिस टीम को इस फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। वेलतूर खापा पुलिस स्टेशन की सीमा में है। खापा पुलिस स्टेशन की टीम ने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के साथ समन्वय कर यह कार्रवाई की। खापा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम दुर्गेश अग्रवाल (उम्र-31 वर्ष, रहवासी- पुराना मानकापुर, नागपुर), आनंद वडीचार (उम्र- 53 वर्ष, रहवासी- कलमना, नागपुर) राकेश निनावे ( उम्र- 32 वर्ष, रहवासी- दहेगाव रंगारी), विजय डुमरे, (उम्र-46 वर्ष, रहवासी- पारडी, नागपुर) हैं। आरोपियों के पास से 16,22,225 रुपए की नकली तंबाकू और अन्य सामान जब्त किया है। अन्य सामान में पैकिंग सामग्री, पैकिंग मशीन, बोरियां सिलने की मशीन...

गुजरात चुनाव : भाजपा के सात नेताओं ने निर्दलीय नामांकन भरा, पार्टी से निलंबित

चित्र
प्रतीकात्मक चित्र। @ सुनो सुनो नेटवर्क | गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में उठापटक शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ भाजपा के सात नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। इन्हें पार्टी ने रविवार को निलंबित कर दिया। ये सात नेता जिन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा।  निलंबित नेताओं में दो पूर्व विधायक अरविंद लाडानी और मधु श्रीवास्तव शामिल हैं। लाडानी 2012 में केशोद से विधायक बने थे। उन्होंने केशोद से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। जबकि मधु श्रीवास्तव वाघोडिया से छह बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने इस बार भी वाघोड़िया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। दोनों को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। वाघोडिया से भाजपा ने अश्विन पटेल को उतारा है।  अन्य निलंबित नेताओं में छतरसिंह गुंजरिया, केतन पटेल, भरत चावड़ा, उदय शाह और करण बरैया शामिल हैं। इन्होंने क्रमशः ध्रांगध्रा, पारडी, राजकोट, वेरावल और राजुला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल किया है। भाजपा ने बयान जारी कर कहा कि इन नेताओं ने पार्टी के ...

एयर फेस्ट : वायुसेना की ऊंची उड़ान... आसमान में छाए आकाशगंगा, सारंग, सूर्यकिरण

चित्र
सूर्यकिरण। @  उमेश यादव | शीत ऋतु चल रही है। लेकिन शनिवार को नागपुर का  मौसम गर्मजोशी से भरा रहा। संतरानगरी के आसमान में वायुसेना के रंग-बिरंगे विमान छाए रहे। विमानों ने रोमांचक और साहसिक उड़ानें भरीं। जिसने भी देखा, वह रोमांचित हुए बिना नहीं रह सका। पैराजंपिंग, एयरोमॉडलिंग, वार ड्रिल और म्यूजिक बैंड ने कार्यक्रम को शीर्ष पर पहुंचा दिया। वायुसेना की इस ऊंची उड़ान के लिए कहा जाना चाहिए- 'नभः स्पृशं दीप्तं।' यह वायुसेना का आदर्श वाक्य भी है। इसका आशय है- गर्व के साथ आकाश काे छू लें।   सूर्यकिरण। अवसर था- एयर फेस्ट-2022 का। यह  वायुसेना नगर में हुआ, जहां एयरफोर्स का मेंटेनेंस कमांड है। हजारों दर्शक शानदार वायुयोद्धाओं और उनकी फ्लाइंग मशीनों के रोमांचक समन्वय के गवाह बने। एयर फेस्ट आजादी के अमृत महोत्सव का एक भाग था। इसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करना था। साथ ही नागपुर के युवाओं को वायुसेना की ओर प्रेरित करना था, ताकि वे इसे एक रोमांचक करियर के रूप में चुन सकें। एयर मार्शल विभास पांडे (एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड) एयर फेस्ट- 2022 के मुख्...

रामटेक : मॉयल की मनसर खदान के डैम्प में डूबने से लड़के की मौत, परसोड़ा-वाहीटोला में हादसा

चित्र
मृतक चंद्रपाल इंगले (फाइल फोटो) @ सुनो सुनो रिपोर्ट | नागपुर की रामटेक तहसील के परसोड़ा (वाहीटोला) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मैंगनीज कंपनी माॅयल लिमिटेड की मनसर खदान के डैम्प में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मनसर निवासी चंद्रपाल इंगले (17) वाहीटोला में मॉयल के डैम्प के पास खाना खाकर हाथ व बर्तन धोने गया था। तभी वह फिसलकर डैम्प में गिर गया। डैम्प में पानी का स्तर इतना ज्यादा था कि चंद्रपाल डूब गया। यह हादसा शुक्रवार को हुआ। शनिवार सुबह तक मृतक का शव नहीं मिला था। इसलिए मृतक के परिजनों ने कांग्रेस नेता और पंचायत समिति रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव से संपर्क किया।  गज्जू यादव ने तत्काल जिलाधिकारी विपिन इटनकर से संपर्क कर, उनसे तुरंत एसडीआरएफ की टीम भेजने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाई। उसके बाद नागपुर से मात्र एक घंटे की अवधि में अग्निशमन विभाग के अधिकारी गोताखोर सहित घटना स्थल पहुंचे। हालांकि, इससे पहले ही गज्जू यादव ने तीन स्थानीय मछुआरों लक्ष्मण नागपुरे, विशाल नान्हे, चैतराम पचारे को घटनास्थल पर तैनात कर दिया थ...

आवरण कथा : सावरकर को कितना समझे राहुल, 'भारत जोड़ो' बनाम 'महाविकास आघाड़ी तोड़ो'

चित्र
उद्धव ठाकरे, विनायक दामोदर सावरकर, राहुल गांधी (फाइल फोटो) @ उमेश यादव | इन दिनों महाराष्ट्र में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है। इस यात्रा के दौरान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने बवाल मचा दिया है। हालांकि, अखिल भारतीय स्तर पर अन्य कांग्रेस नेता सावरकर की आलोचना करते रहे हैं। वे आरोप लगाते आए हैं कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। इसके विपरीत महाराष्ट्र में सावरकर का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। कई कांग्रेस नेता और समर्थक सावरकर का दिल से सम्मान करते हैं। अब हंगामा इस बात पर मचा है कि राहुल ने महाराष्ट्र की जनता और राजनेताओं की भावनाओं को समझे बिना सावरकर के खिलाफ बयान दे दिया। वह भी तब, जबकि महाराष्ट्र ही नहीं, देश के कई हिस्सों में लोग विनायक दामोदर  सावरकर को वीर सावरकर कहते हैं।  क्या राहुल या कांग्रेस आज तक सावरकर को ठीक से समझ पाई है? कहीं राहुल का बयान 'भारत जोड़ो' के बजाय 'महाविकास आघाड़ी तोड़ो' तो नहीं बन जाएगा? यह कयास इसलिए है क्योंकि महाविकास आघाड़ी के प्रमुख दल उद्धव ठाकरे की शिवसेना को ...

नागपुर : एयर फेस्ट 19 नवंबर को, रोमांच और साहस की ऊंची उड़ान भरेगी वायुसेना

चित्र
सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम के नौ हॉक विमान नागपुर पहुुंच चुके हैं। @ उमेश यादव | नागपुर स्थित वायसेना के अनुरक्षण कमान मुख्यालय में 19 नवंबर को एयर फेस्ट-2022 का आयोजन होने जा रहा है। यह एयर फेस्ट बेहद रोमांचक और साहसिक होगा।  इसके अभ्यास सत्र 17 और 18 नवंबर को होंगे। एयर फेस्ट 'आजादी का अमृत महोत्सव' का एक भाग है।  एयर फेस्ट का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करना है। साथ ही नागपुर के युवाओं को वायुसेना की ओर प्रेरित करना है, ताकि वे इसे एक रोमांचक करियर के रूप में चुन सकें। एयर मार्शल विभास पांडे (एवीएसएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड) एयर फेस्ट- 2022 के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने दी। अधिकारी के मुताबिक एयर फेस्ट की शुरुआत 14 एनसीसी एयरविंग कैडेट एयरो मॉडलिंग के साथ करेंगे। इसमें रिमोट कंट्रोल और कंट्रोल लाइन मॉडल उड़ाए जाएंगे। रिमोट कंट्रोल विमान एयरोबेटिक डिस्प्ले करेगा। इसमें लूप, रोल और आठ की आकृति शामिल होगी। जबकि कंट्रोल लाइन मॉडल उलटी उड़ान, लूप और आठ की वर्टिकल आकृति प्रदर्श...

पारशिवनी : पंचायत समिति कार्यालय में 1.87 करोड़ का घोटाला, महिला कर्मचारी पर केस दर्ज

चित्र
प्रतीकात्मक चित्र। @ सुनो सुनो रिपोर्ट | नागपुर की पारशिवनी तहसील के पंचायत समिति कार्यालय में करीब 1.87 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इस घोटाले के आरोप में पंचायत समिति कार्यालय की महिला कनिष्ठ सहायक लिपिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी। पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक मामले की शिकायत पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी सुभाष जाधव ने दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर कार्यालय की महिला कनिष्ठ सहायक लिपिक सरिता नेवारे के खिलाफ पारशिवनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा था कि सरिता नेवारे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जाने वाली रकम में घोटाला किया। रिकॉर्ड में 17 लोगों के बनावटी नाम दर्ज किए। उसके बाद उनके बैंक खाते में अवैध तरीके से सरकारी कोष के 1,86,57,125 रुपए जमा कर दिए। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की। पारशिवनी के पुलिस निरीक्षक ने मामले में एक जांच रिपोर्ट तैयार की। यह रिपोर्ट उपविभागीय पुलिस अधिकारी रामटेक को अवलोकन के लिए भेजी गई। तब नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने मामला दर्ज...

रामटेक : शीतलवाड़ी-चारगांव रोड की मरम्मत-चौड़ाईकरण शुरू, 'सुनो सुनो' ने उठाई थी समस्या

चित्र
@ सुनो सुनो रिपोर्ट | नागपुर की रामटेक तहसील में शीतलवाड़ी-चारगांव रोड की मरम्मत और चौड़ाईकरण का कार्य शुरू हो गया है। लंबे समय से परिसर के लोगों को इसका इंतजार था। इसलिए अब परिसर में खुशी का वातावरण है। यह करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क है, जो कि आगे जाकर जबलपुर रोड से जुड़ती है। इस परिसर के लोगों के लिए यह सड़क लाइफलाइन की तरह है। लेकिन कम से कम 15 साल से सड़क की मरम्मत नहीं की गई थी। इसलिए सड़क के एक किलोमीटर के दायर में ही सैकड़ों गड्ढे हो गए थे। इससे आवागमन बाधित हो रहा था। सड़क हादसों का जोखिम बढ़ गया था।  इस समस्या को 'सुनो सुनो' ने पुरजोर तरीके से उठाया था। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं और अधिकारियों से बातचीत की थी।  सभी लोगों के मिलेजुले प्रयास से अब इस सड़क की मरम्मत और चौड़ाईकरण का कार्य शुरू हो चुका है। चौड़ाईकरण के बाद निश्चय ही इस सड़क पर यातायात बढ़ेगा। बड़ी गाड़ियों का आवागमन भी बढ़ने लगेगा। ऐसे में सड़के किनारे की शीतलवाड़ी कॉलोनी में बेहद सतर्कता बरतनी होगी। बहरहाल, देर आए, दुरुस्त आए।  *****