एयर फेस्ट : वायुसेना की ऊंची उड़ान... आसमान में छाए आकाशगंगा, सारंग, सूर्यकिरण

सूर्यकिरण।

@  उमेश यादव |

शीत ऋतु चल रही है। लेकिन शनिवार को नागपुर का मौसम गर्मजोशी से भरा रहा। संतरानगरी के आसमान में वायुसेना के रंग-बिरंगे विमान छाए रहे। विमानों ने रोमांचक और साहसिक उड़ानें भरीं। जिसने भी देखा, वह रोमांचित हुए बिना नहीं रह सका। पैराजंपिंग, एयरोमॉडलिंग, वार ड्रिल और म्यूजिक बैंड ने कार्यक्रम को शीर्ष पर पहुंचा दिया। वायुसेना की इस ऊंची उड़ान के लिए कहा जाना चाहिए- 'नभः स्पृशं दीप्तं।' यह वायुसेना का आदर्श वाक्य भी है। इसका आशय है- गर्व के साथ आकाश काे छू लें।  

सूर्यकिरण।

अवसर था- एयर फेस्ट-2022 का। यह वायुसेना नगर में हुआ, जहां एयरफोर्स का मेंटेनेंस कमांड है। हजारों दर्शक शानदार वायुयोद्धाओं और उनकी फ्लाइंग मशीनों के रोमांचक समन्वय के गवाह बने। एयर फेस्ट आजादी के अमृत महोत्सव का एक भाग था। इसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करना था। साथ ही नागपुर के युवाओं को वायुसेना की ओर प्रेरित करना था, ताकि वे इसे एक रोमांचक करियर के रूप में चुन सकें। एयर मार्शल विभास पांडे (एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड) एयर फेस्ट- 2022 के मुख्य अतिथि थे। 

सूर्यकिरण।

एयर फेस्ट की शुरुआत 14 एनसीसी एयरविंग कैडेटों ने एयरो मॉडलिंग के साथ की। इसमें रिमोट कंट्रोल और कंट्रोल लाइन मॉडल उड़ाए गए। रिमोट कंट्रोल विमान ने एयरोबेटिक डिस्प्ले किया। इसमें लूप, रोल और आठ की आकृति बनाई गई। जबकि कंट्रोल लाइन मॉडल ने उलटी उड़ान, लूप और आठ की वर्टिकल आकृति प्रदर्शित की। 

आकाश गंगा।

वायुसेना मुख्यालय के एडवेंचर सेल ने भी एयरोबेटिक युद्धाभ्यास किया। इसमें 1,000 फीट से 'स्पाइरल डिसेंट' और 300 फीट की ऊंचाई पर विंगओवर शामिल था। बता दें कि 'विंगओवर' के दौरान विमान खड़ी चढ़ाई करता है। उसके बाद वर्टिकल फ्लैट-टर्न लेता है, जिसमें विमान बिना लुढ़के अपनी तरफ मुड़ जाता है, जैसे कार मुड़ती है।

सारंग।

वायुसेना की 'आकाशगंगा' टीम के डेयर डेविल्स ने डोर्नियर विमान से 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्काईडाइविंग की। यह धड़कनें थामकर देखने वाला रोमांच था। इस टीम में 10 वायुयोद्धा हैं। ये वायुसेना ध्वज के साथ तय क्षेत्र में उतरे। अन्य सदस्य 'आकाशगंगा' का ध्वज लेकर चले। अंत में टीम के तीन सदस्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ उतरे। 

परिवहन विमान एवरो। 

मध्यम आकार का टर्बोप्रॉप परिवहन विमान एवरो जमीन से 500 फीट ऊपर उड़ा। विश्व विख्यात एयर वारियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) के 18 एयरमैन ने सिंक्रोनाइज्ड राइफल ड्रिल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार राइफल एक्शन ड्रिल भी की। 

वायुसेना की एयरोबैटिक हेलिकॉप्टर एयर डिस्प्ले टीम ने सारंग चार मोडिफाइड एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) उड़ाए। सारंग की टीम  ने साहसिक युद्धाभ्यास किया। हवा में सिम्फनी बनाई। हेलिकॉप्टर एक दूसरे के बेहद करीब से उड़ें। सबकुछ इतनी सटीकता से किया गया कि दर्शकों का रोमांच भी बढ़ता गया। 

एयरफोर्स म्यूजिक बैंड।

देशभक्ति के जज्बे के लिए नंबर- 5 वायुसेना बैंड ने साउंड बैरियर, ऐ वतन-वतन, मेरा मुल्क मेरा देश, सारे जहां से अच्छा, जय हो आदि की धुनों पर मार्शल संगीत बजाया। जब यह बैंड राष्ट्रभक्ति की धुनें बजा रहा था, तब सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम हवा में साहसिक उड़ान भर रही थी। इस टीम में नौ हॉक विमान (हॉक-एमके 132) हैं। सूर्यकिरण ने डायमंड फॉर्मेशन, तेजस फॉर्मेशन, प्रचंड फॉर्मेशन, बार्ब्ड वायर क्रॉस और इन्वर्टेड विक जैसे विभिन्न फॉर्मेशन प्रस्तुत किए। सभी विमानों ने एयरफोर्स स्टेशन सोनेगांव से उड़ानें भरीं। वहीं उतरे भी।

राइफल एक्शन ड्रिल।

एयर शो के बाद एयरोमॉडल, एमआई-17वी5 विमान और हथियारों की प्रदर्शनी हुई, जिसे दर्शकों ने देखा। यहां भारतीय वायुसेना में करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में छात्रों और युवाओं के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए प्रचार स्टॉल उपलब्ध थे। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने एयर फेस्ट से संबंधित अहम जानकारियां मीडिया से साझा कीं।

***


टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव