नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर| स्कूली छात्रों को पिकनिक ले जा रही बस अमरावती रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। कई छात्र घायल हो गए। हादसा हिंगणा थाना क्षेत्र सीमा में देवरी-पेंढरी गांव के पास हुआ। घायलों को एम्स नागपुर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर नगर स्थित सरस्वती विद्यालय की पांच बसें वर्धा जिले के बोरधरन जा रही थीं। स्कूल अपने छात्रों को पिकनिक मनाने के लिए ले जा रहा था, जो शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा है। ग्रामीणों ने बचाव कार्य में मदद की। हादसे की सूचना मिलने के बाद एम्स में अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि हिंगाणा- कवड़ा मार्ग पर पेंढारी-देवली गांव के पास दुर्घटना संभावित मोड़ है। पिछले तीन वर्षों में इस मोड़ पर 280 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले महीने 8 दुर्घटनाएं हुई हैं। इस घुमावदार सड़क को सीधा करने के लिए ग्रामीण कई बार प्रयास कर चुके हैं। हालांकि, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के बीच विवाद चल रहा है। इसलिए सड़क का मरम्मत कार्य रुका हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे रास्ता बंद कर देंगे।
***
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें