नागपुर : सावनेर के वेलतूर में नकली तंबाकू फैक्ट्री पर छापा, 18.93 लाख का माल जब्त
@ प्रदीप खांबलकर |
नागपुर की सावनेर तहसील के वेलतूर में पुलिस ने नकली तंबाकू बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 18.93 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक वेलतूर में शिवाजी वाठ नाम के व्यक्ति के खेत में नकली तंबाकू बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पाटणसावंगी इलाके में गश्त लगा रही पुलिस टीम को इस फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। वेलतूर खापा पुलिस स्टेशन की सीमा में है।
खापा पुलिस स्टेशन की टीम ने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के साथ समन्वय कर यह कार्रवाई की। खापा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम दुर्गेश अग्रवाल (उम्र-31 वर्ष, रहवासी- पुराना मानकापुर, नागपुर), आनंद वडीचार (उम्र- 53 वर्ष, रहवासी- कलमना, नागपुर) राकेश निनावे ( उम्र- 32 वर्ष, रहवासी- दहेगाव रंगारी), विजय डुमरे, (उम्र-46 वर्ष, रहवासी- पारडी, नागपुर) हैं। आरोपियों के पास से 16,22,225 रुपए की नकली तंबाकू और अन्य सामान जब्त किया है। अन्य सामान में पैकिंग सामग्री, पैकिंग मशीन, बोरियां सिलने की मशीन, इलेक्ट्रिक वजन काटा, नंबर छापने की मशीन आदि शामिल हैं। कुल 18,93,225 रुपए का माल जब्त किय गया है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक अजय मानकर कर रहे हैं। नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले के मागदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, हवलदार राजेंद्र रेवतकर, रोशन काले, पुलिस नाईक आशीष मुंगले, किशोर वानखेड़े, उमेश फुलबेल ने कार्रवाई की।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें