नागपुर : पारशिवनी के करंभाड में 56 हजार की अवैध रेत सहित दो ट्रक जब्त

@ कमल यादव |

नागपुर की पारशिवनी तहसील के करंभाड में राजस्व विभाग ने 9 ब्रास अवैध रेत सहित दो ट्रक जब्त किए हैं। जब्त रेत की कीमत 56 हजार रुपए बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार प्रशांत सागले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की। टीम गुरुवार तड़के करंभाड में गश्त लगा रही थी। तभी उसने दो संदिग्ध ट्रक देखे। उन्हें रोका। एक ट्रक में 2.83 ब्रास अवैध रेत (कीमत 18,720 रुपए) और दूसरे ट्रक में 6 ब्रास अवैध रेत (कीमत 37,440 रुपए) थी। 

टीम ने दोनों ट्रक और अवैध रेत जब्त की। ट्रकों के मालिकों के नाम निखिल गभणे और रामकृष्ण चौहान बताया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में नायब तहसीलदार राजाराम आडे शामिल थे। 

****

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव