नागपुर : एयर फेस्ट 19 नवंबर को, रोमांच और साहस की ऊंची उड़ान भरेगी वायुसेना
सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम के नौ हॉक विमान नागपुर पहुुंच चुके हैं।
@ उमेश यादव |
नागपुर स्थित वायसेना के अनुरक्षण कमान मुख्यालय में 19 नवंबर को एयर फेस्ट-2022 का आयोजन होने जा रहा है। यह एयर फेस्ट बेहद रोमांचक और साहसिक होगा। इसके अभ्यास सत्र 17 और 18 नवंबर को होंगे। एयर फेस्ट 'आजादी का अमृत महोत्सव' का एक भाग है।
एयर फेस्ट का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करना है। साथ ही नागपुर के युवाओं को वायुसेना की ओर प्रेरित करना है, ताकि वे इसे एक रोमांचक करियर के रूप में चुन सकें। एयर मार्शल विभास पांडे (एवीएसएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड) एयर फेस्ट- 2022 के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने दी।
अधिकारी के मुताबिक एयर फेस्ट की शुरुआत 14 एनसीसी एयरविंग कैडेट एयरो मॉडलिंग के साथ करेंगे। इसमें रिमोट कंट्रोल और कंट्रोल लाइन मॉडल उड़ाए जाएंगे। रिमोट कंट्रोल विमान एयरोबेटिक डिस्प्ले करेगा। इसमें लूप, रोल और आठ की आकृति शामिल होगी। जबकि कंट्रोल लाइन मॉडल उलटी उड़ान, लूप और आठ की वर्टिकल आकृति प्रदर्शित करेगा।
वायुसेना मुख्यालय का एडवेंचर सेल भी एयरोबेटिक युद्धाभ्यास करेगा। इसमें 1,000 फीट से 'स्पाइरल डिसेंट' और 300 फीट की ऊंचाई पर विंगओवर शामिल है। बता दें कि 'विंगओवर' के दौरान विमान खड़ी चढ़ाई करता है। उसके बाद वर्टिकल फ्लैट-टर्न लेता है, जिसमें विमान बिना लुढ़के अपनी तरफ मुड़ जाता है, जैसे कार मुड़ती है।
वायुसेना की 'आकाशगंगा' टीम के डेयर डेविल्स डोर्नियर विमान से 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्काईडाइविंग करेंगे। यह धड़कनें थामकर देखने वाला रोमांच होगा। इस टीम में 10 वायुयोद्धा हैं। ये वायुसेना ध्वज के साथ तय क्षेत्र में उतरेंगे। अन्य सदस्य 'आकाशगंगा' का ध्वज लेकर चलेंगे। अंत में टीम के तीन सदस्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ उतरेंगे।
मध्यम आकार का टर्बोप्रॉप परिवहन विमान एवरो जमीन से 500 फीट ऊपर उड़ेगा। विश्व विख्यात एयर वारियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) के 18 एयरमैन सिंक्रोनाइज्ड राइफल ड्रिल का प्रदर्शन करेंगे। वे शानदार राइफल एक्शन ड्रिल का युद्धाभ्यास भी करेंगे।
वायुसेना की एयरोबैटिक हेलिकॉप्टर एयर डिस्प्ले टीम सारंग चार मोडिफाइड एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) उड़ाएगी। सारंग की टीम साहसिक युद्धाभ्यास करेगी। हवा में सिम्फनी बनाएगी। हेलिकॉप्टर एक दूसरे के करीब से उड़ेंगे। सबकुछ पूरी सटीकता से किया जाएगा।
देशभक्ति के जज्बे के लिए नंबर- 5 वायुसेना बैंड साउंड बैरियर, ऐ वतन-वतन, मेरा मुल्क मेरा देश आदि की धुनों पर मार्शल संगीत बजाएगा। जब यह बैंड राष्ट्रभक्ति की धुनें बजा रहा होगा, तब सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम हवा में साहसिक उड़ान भरेगी। इस टीम में नौ हॉक विमान हैं। सभी विमान एयरफोर्स स्टेशन सोनेगांव से उड़ान भरेंगे। वहीं उतरेंगे भी।
एयर शो के बाद एयरोमॉडल, एमआई-17वी5 विमान और हथियारों की प्रदर्शनी होगी, जिसे दर्शक देख सकेंगे। यहां भारतीय वायुसेना में करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में छात्रों और युवाओं के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए प्रचार स्टॉल उपलब्ध होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें