लातूर-नांदेड़ हाइवे : डीजल टैंकर व ट्रैक्टर की टक्कर, 7 वाहन जलकर खाक, ड्राइवर की मौत, तीन गंभीर

संजय बूच्चे | लातूर 

लातूर-नांदेड़ हाइवे पर भातागली पाटी के फ्लाईओवर के बाजू के रास्ते में भीषण हादसा हो गया है। यहां पहले डीजल टैंकर और गन्ने के ट्रैक्टर की आमने-सामने से भिड़त हो गई। इससे डीजल टैंकर फूट गया। इससे लगी आग में एसटी की बस सहित सात वाहन जलकर खाक हो गए। हादसे में डीजल टैंकर चालक की मौत हो गई। जबकि बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए।

डीजल टैंकर इंडियन ऑयल कंपनी का था। हादसे में कपास के ट्रक समेत सात वाहन जले हैं। इसमें एसटी की बस और दो कार भी शामिल हैं। दुर्घटना में डीजल टैंकर चालक गफ्फार शेख की मौत हो गई। एसटी बस के तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। लातूर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बता दें कि लातूर-नांदेड़ हाइवे पर मंजरा नदी के पुल के आगे फ्लाईओवर का काम चल रहा है। वहीं सर्विस रोड के एक ही साइड से वाहनों की आवाजाही चल रही थी। लातूर के पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। हादसे से परिसर के लोगों में रोष है।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव