पारशिवनी : मनसर- माहुली रोड पर सड़क हादसा, मोटरसाइकिल चालक की मौत
@ कमल यादव |
नागपुर की पारशिवनी तहसील में मनसर-माहुली रोड पर शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई।
![]() |
मृतक चेेतन कुुंभरे (फाइल फोटो) |
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतन कुंभरे (उम्र- 25 वर्ष, रहवासी- दाहोदा, भट्टीटोला, रामटेक) बाइक से कहीं जा रहे थे। डोलामाइन इलाके में मनसर-माहुली रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चेतन की मौत हो गई। उनका शव और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
माहुली के पुलिस पाटील ज्ञानेश्वर बिरहो ने हादसे की सूचना पारशिवनी थाने को दी। आरोपी अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद भाग गया। आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें