संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खापरखेड़ा : 20,000 का एल्युमीनियम तार चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

चित्र
@  प्रदीप खांबलकर | खापरखेड़ा (सावनेर) |  खापरखेड़ा के वलनी में एक खेत से 1900 मीटर एल्युमीनियम तार चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत सुजीत खिरलकर (31) ने दर्ज कराई थी। फरियादी कोराडी का रहने वाला है।  खापरखेड़ा पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इस मामले में चोरी किए गए माल की कीमत 20,000 रुपए आंकी गई है। यह एल्युमीनियम तार वलनी बंकर की दिशा में बिछी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी वलनी निवासी जोगेश मनहरे (22) को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि माल घटना स्थल के पास ही झाड़ियों में छुपा रखा है। हालांकि, पुलिस को वहां से केवल 150 मीटर एल्युमीनियम तार और अन्य सामान मिला। पुलिस ने ये सब जब्त कर लिया है। इनकी कीम 3,300 रुपए आंकी गई है। जोगेश ने पुलिस को बताया कि बाकी का माल अन्य आरोपियों मनोज सूर्यवंशी, दीपक कैथवास, ताज सिद्दीकी ने चुराया। ये सभी भी वलनी के निवासी हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। यह कार्रवाई थानेदार प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई पुलिसकर्मियों उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, शैलेश यादव, प्रमोद भोयर, राजू भोय...

खापरखेड़ा : चनकापुर में तलवार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

चित्र
@  प्रदीप खांबलकर | खापरखेड़ा (सावनेर) |  खापरखेड़ा के चनकापुर में तलवार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बताया गया है कि खापरखेड़ा पुलिस परिसर में गश्त लगा रही थी। तभी उसे गुप्त सूचना मिली कि चनकापुर में मुच्छी नाम का एक व्यक्ति तलवार लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम चनकापुर पहुंची। वहां लक्ष्मीनारायण उर्फ मुच्छी सूर्यवंशी (37)  तलवार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने तलवार जब्त की। मुच्छी को हिरासत में लिया। जब्त लोहे की तलवार की लंबाई 25 इंच है। इसकी कीमत 250 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मुच्छी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई थानेदार प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई करने वाले डीबी पथक में उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, शैलेश यादव, प्रमोद भोयर, राजू भोयर, मुकेश वाघाडे शामिल थे।  ***

चार महीने की ट्रेनिंग के बाद अग्निवीरों का पहला बैच सेवा के लिए तैयार

चित्र
सुनो सुनो रिपोर्ट | भुवनेश्वर | ओडिशा में भारतीय नौसेना के आईएनएस-चिल्का पर मंगलवार को 2,585 अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। चार महीने की ट्रेनिंग के बाद ये अग्निवीर सेवा देने के लिए तैयार हैं। इनमें 272 महिला अग्निवीर शामिल हैं। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने पासिंग आउट परेड में नए रंगरूटों से सलामी ली। इस समय  दक्षिण नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन- चीफ वाइस एडमिरल एमए हंपीहोली भी उपस्थित थे। परेड सूर्यास्त के बाद आयोजित की गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों में पहली बार पासिंग आउट सूर्यास्त के बाद आयोजित की गई। परंपरागत रूप से पासिंग आउट परेड सुबह आयोजित की जाती है। आईएनएस- चिल्का भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के लिए प्रमुख बुनियादी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है।  पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट व राज्यसभा सांसद पीटी उषा और क्रिकेटर मिताली राज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्निवीरों को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जहां भी जाएंगे, वहां किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए ...

मौदा : रिश्तेदार के घर गया परिवार; घर से नकदी, सोना और मोटरसाइकिल चोरी

चित्र
प्रतीकात्मक चित्र। सुनो सुनो रिपोर्ट | मौदा |  तहसील की साखर (शक्कर) कारखाना कॉलोनी के एक घर से 50,000 रुपए के नकदी-माल की चोरी हो गई। इसमें गहने और मोटरसाइकिल शामिल हैं। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी  दी। पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक फरियादी सचिन सिंगनापुरे (32) ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अनुसार सचिन परिवार सहित रिश्तेदार के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर गए थे। एक पड़ोसी ने सोमवार को सुबह सचिन को फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद फरियादी घर आया। फरियादी ने देखा कि घर की अलमारी में रखी नकदी, सोने के आभूषण व पदक नहीं है। यहां तक कि घर में मोटरसाइकिल भी नहीं है। समझने में देर नहीं लगी कि ये सभी सामान चोरी हो चुके हैं। चोर 25,000 रुपए का सोना, 10,000 रुपए की मोटरसाइकिल और 15,000 रुपए नकदी चुरा ले गया।  मौदा पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धाराओं 457, 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस हवलदार भगवान चांदेवार कर रहे हैं। ****

उमरेड : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले बाप को 20 साल की सख्त कैद

चित्र
प्रतीकात्मक चित्र। सुनो सुनो रिपोर्ट | उमरेड | नागपुर जिले की एक अदालत ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल सख्त कैद की सजा सुनाई है। मामला उमरेड तहसील के इतवारीपेठ का है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी। पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक घटना मई 2021 में दर्ज की गई थी। तब पीड़िता की मां ने उमरेड पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी।  इसके अनुसार आरोपी जगदीश राठोड़ (32) और फरियादी पति-पत्नी हैं। दोनों अपने  बच्चों के साथ इतरवारीपेठ में रहते थे। घटना के दिन आरोपी और फरियादी के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद फरियादी अपने बच्चों को लेकर पड़ोस के घर में चली गई थी। बताया गया है कि कुछ देर बाद आरोपी पड़ोस के घर में गया। वहां से वह बेटी (पीड़िता) को घर ले आया। जबकि पीड़िता पड़ोस के घर में ही रही। कुछ घंटों बाद पीड़िता की तबियत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां पता चला कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया है। फरियादी ने शक के आधार पर पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में  शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में सोमवार को अदालत ने फैसला दिया। कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देकर 20 साल के सश्...

रामटेक में 5-10 मिनट की बारिश-आंधी के बाद डेढ़ घंटे बिजली गुल

चित्र
  प्रतीकात्मक चित्र। सुनो सुनो रिपोर्ट | रामटेक |  रामटेक नगर परिषद क्षेत्र में रविवार दोपहर को करीब 5 मिनट बारिश हुई। करीब 10 मिनट आंधी चली। इतने समय में ही बिजली विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गई। रामटेक नगर परिषद क्षेत्र में दोपहर 2:17 बजे बिजली गुल हुई। यह बिजली 3:45 बजे बहाल हुई। इस दौरान लोग परेशान हुए। कई लोगों का व्यवसाय प्रभावित हुआ। सूत्रों का कहना है कि बिजली विभाग काफी देर तक बिजली कटने का कारण (फाल्ट) नहीं जान पाया था।  जब लोगों ने गुहार लगाई, तब करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली आई।  इसी दौरान निकटस्थ शीतलवाड़ी क्षेत्र में करीब चार बार बिजली कटी।  गौरतलब है कि रामटेक परिसर में बिजली विभाग की अव्यवस्था कई बार सामने आती है। बारिश के दिनों में थोड़ा सा पानी गिर जाए, तो घंटों बिजली कटी रहती है। बीते बारिश के मौसम में शीतलवाड़ी में एक दिन करीब 12 घंटे बिजली कटी रही थी। उसी दौरान आसपास के क्षेत्रों में बिजली थी। रामटेक परिसर में बिजली विभाग की कारस्तानियों के किस्से कई हैं। पहले शीतलवाड़ी के कुछ क्षेत्रों में बिजली विभाग के अधिकारी- कर्मियों के संरक्षण में चोरी की बिजली...

पारशिवनी : नरहर में बाघ के हमले में गाय, बैल और बछड़ा मारे गए

चित्र
कमल यादव | पारशिवनी | तहसील के मौजा नरहर गांव में शनिवार को बाघ के हमले में तीन गोवंश मारे गए। इनमें बैल, गाय और बछड़ा शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे नरहर गांव के भिक्या उईके का बैल और लहू इनवते की गाय व बछड़ा एक खेत में चर रहे थे। तभी अचानक बाघ ने तीनों गोवंशों पर हमला कर दिया। इससे तीनों गोवंश मारे गए। हमले के बाद बाघ वहां से चला गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ढवलापुर ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति उईके, उपसरपंच गुणेश्वर भलावी भी पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के नागलवाड़ी रेंज बफर झोन के आरएफओ श्री लेले व क्षेत्र सहायक अधिकारी श्री ढोलस  को घटना की जानकारी दी। तब वनरक्षक महावीर सुरपान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। पंचनामा किया। कैमरे लगाए। इस समय पंचायत समिति, पारशिवनी के पशुधन विकास अधिकारी डॉ. गणेश ठाकुर उपस्थित रहे। सरपंच प्रीति उईके, उपसरपंच गुणेश्वर भलावी, पुलिस पाटील लीलाधर उईके, ग्रामस्थ हंसराज सरियाम, भिवराज उईके, सहदेव नीति, मिकुन उईके, बलवंत इनवले, रघुनाथ उईके ने पीड़ितों भिक्या उईके तथा लहू इनवते को मुआवजा देने की मांग...

मानहानि केस : राहुल गांधी बोले- मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं, गांधी माफी नहीं मांगता

चित्र
राहुल गांधी। सुनो सुनो नेटवर्क | नई दिल्ली | लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा,  'मेरी सदस्यता रद्द की गई क्योंकि प्रधानमंत्री मेरे अगले भाषण से डरे हुए थे। वे उस अगली स्पीच से डरे हुए थे जो अदानी पर होने वाली थी। मैंने यह उनकी आंखों में देखा। वे नहीं चाहते थे कि यह भाषण संसद में हो। इसीलिए पहले (संसद की कार्यवाही में) बाधा डाली गई। अब सदस्यता रद्द की गई है। कृपया इसे लेकर भ्रमित मत होइए। नरेंद्र मोदी और अदानी के बीच गहरा रिश्ता है।' अपने बयान को लेकर कोर्ट में माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा,  'मैं सावरकर नहीं हूं। मैं गांधी हूं। गांधी माफी नहीं मांगता।' राहुल ने कोर्ट के फैसले के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट का है। इस बारे में कोई बात नहीं करूंगा।' लोकसभा सदस्यता रद्द होने से जुड़े एक सवाल के उत्तर में राहुल ने कहा, 'मेरी सदस्यता रद्द की जाए या फिर मुझे फिर से बहाल किया जाए, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं कहीं भी रहूं, अपनी लड़ाई जारी रखूंगा...

महात्मा गांधी की डिग्री पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का बयान कितना सच्चा, कितना झूठा?

चित्र
  महात्मा गांधी (फाइल फोटो) सुनो सुनो आवरण कथा | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया कि महात्मा गांधी के पास कानून की डिग्री नहीं थी। सिन्हा ने यह भी कहा कि गांधी जी के पास कोई भी यूनिवर्सिटी डिग्री नहीं थी। बीबीसी हिंदी ने एक तथ्यपूर्ण रिपोर्ट प्रकाशित कर सिन्हा के दावे को झूठा करार दिया है।  दरअसल, सिन्हा ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में डॉ. राम मनोहर लोहिया व्याख्यान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। सिन्हा ने अपने भाषण की शुरुआत गांधी जी की प्रशंसा से की। बाद में जो कहा, उस पर कोई लोगों को आपत्ति हो सकती है। सिन्हा ने कहा, 'पढ़े-लिखे लोगों तक को भ्रांति है कि गांधी जी के पास कानून की डिग्री थी। लेकिन गांधी जी के पास कोई डिग्री ही नहीं थी। उनके पास एकमात्र योग्यता हाईस्कूल डिप्लोमा थी।' बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार महात्मा गांधी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज सिन्हा के दावों के उलट तथ्य पेश करते हैं। ये दस्तावेज राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय से हासिल किए गए हैं। इनके मुताबिक़ गांधी जी ने लंदन यूनिवर्सिटी से जुड़े लॉ कॉलेज इनर टेम्पल से कानून की पढ़ाई ...