खापरखेड़ा : चनकापुर में तलवार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

@  प्रदीप खांबलकर |

खापरखेड़ा (सावनेर) |  खापरखेड़ा के चनकापुर में तलवार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बताया गया है कि खापरखेड़ा पुलिस परिसर में गश्त लगा रही थी। तभी उसे गुप्त सूचना मिली कि चनकापुर में मुच्छी नाम का एक व्यक्ति तलवार लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम चनकापुर पहुंची। वहां लक्ष्मीनारायण उर्फ मुच्छी सूर्यवंशी (37)  तलवार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने तलवार जब्त की। मुच्छी को हिरासत में लिया।

जब्त लोहे की तलवार की लंबाई 25 इंच है। इसकी कीमत 250 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मुच्छी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई थानेदार प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई करने वाले डीबी पथक में उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, शैलेश यादव, प्रमोद भोयर, राजू भोयर, मुकेश वाघाडे शामिल थे। 

***

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में रामटेक के सोनू बेठेकर को यश

खैरी बिजेवाड़ा ग्राम पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

काटोल से महायुति के उम्मीदवार चरणसिंह ठाकुर जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

रामटेक : 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को

उमरेड से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय मेश्राम जीते