रामटेक में 5-10 मिनट की बारिश-आंधी के बाद डेढ़ घंटे बिजली गुल
सुनो सुनो रिपोर्ट |
रामटेक | रामटेक नगर परिषद क्षेत्र में रविवार दोपहर को करीब 5 मिनट बारिश हुई। करीब 10 मिनट आंधी चली। इतने समय में ही बिजली विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गई। रामटेक नगर परिषद क्षेत्र में दोपहर 2:17 बजे बिजली गुल हुई। यह बिजली 3:45 बजे बहाल हुई। इस दौरान लोग परेशान हुए। कई लोगों का व्यवसाय प्रभावित हुआ।
सूत्रों का कहना है कि बिजली विभाग काफी देर तक बिजली कटने का कारण (फाल्ट) नहीं जान पाया था। जब लोगों ने गुहार लगाई, तब करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली आई। इसी दौरान निकटस्थ शीतलवाड़ी क्षेत्र में करीब चार बार बिजली कटी।
गौरतलब है कि रामटेक परिसर में बिजली विभाग की अव्यवस्था कई बार सामने आती है। बारिश के दिनों में थोड़ा सा पानी गिर जाए, तो घंटों बिजली कटी रहती है। बीते बारिश के मौसम में शीतलवाड़ी में एक दिन करीब 12 घंटे बिजली कटी रही थी। उसी दौरान आसपास के क्षेत्रों में बिजली थी।
रामटेक परिसर में बिजली विभाग की कारस्तानियों के किस्से कई हैं। पहले शीतलवाड़ी के कुछ क्षेत्रों में बिजली विभाग के अधिकारी- कर्मियों के संरक्षण में चोरी की बिजली जलती थी। जबकि ईमानदारी से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वालों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। बिजली के खंभे कहीं के लिए मंजूर होते थे और लगाए कहीं जाते थे।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें