पारशिवनी : नरहर में बाघ के हमले में गाय, बैल और बछड़ा मारे गए
कमल यादव |
पारशिवनी | तहसील के मौजा नरहर गांव में शनिवार को बाघ के हमले में तीन गोवंश मारे गए। इनमें बैल, गाय और बछड़ा शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे नरहर गांव के भिक्या उईके का बैल और लहू इनवते की गाय व बछड़ा एक खेत में चर रहे थे। तभी अचानक बाघ ने तीनों गोवंशों पर हमला कर दिया। इससे तीनों गोवंश मारे गए। हमले के बाद बाघ वहां से चला गया।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ढवलापुर ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति उईके, उपसरपंच गुणेश्वर भलावी भी पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के नागलवाड़ी रेंज बफर झोन के आरएफओ श्री लेले व क्षेत्र सहायक अधिकारी श्री ढोलस को घटना की जानकारी दी। तब वनरक्षक महावीर सुरपान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। पंचनामा किया। कैमरे लगाए। इस समय पंचायत समिति, पारशिवनी के पशुधन विकास अधिकारी डॉ. गणेश ठाकुर उपस्थित रहे।
सरपंच प्रीति उईके, उपसरपंच गुणेश्वर भलावी, पुलिस पाटील लीलाधर उईके, ग्रामस्थ हंसराज सरियाम, भिवराज उईके, सहदेव नीति, मिकुन उईके, बलवंत इनवले, रघुनाथ उईके ने पीड़ितों भिक्या उईके तथा लहू इनवते को मुआवजा देने की मांग की। बता दें कि इस क्षेत्र में वन्यप्राणियों की चहलकदमी बनी रहती है।
***
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें