रामटेक : मनसर के बाजार चौक में क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा के पुतले का अनावरण

@ सुनो सुनो रिपोर्ट | रामटेक | मनसर के बाजार चौक में रविवार को क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा के पुतले का अनावरण हुआ। पंचायत समिति, रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव के हस्ते यह भव्य अनावरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रामटेक के विधायक एड. आशीष जैस्वाल, पूर्व विधायक डीएम रेड्डी, पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी किशोर गजभिये, सेवानिवृत्त उप-वनसंरक्षक श्री भलावी, शांताताई कुंभरे, अरुण बंसोड़, कला ठाकरे, हेमराज चोखांद्रे की प्रमुख उपस्थिति रही। सभी मान्यवरों ने लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपसरपंच योगेश गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू तिवारी, रणवीर यादव, राजकुमार खोब्रागडे, कविता वाढीवे, अर्चना अमृतकर आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए बिरसा बिग्रेड के शंकर धुर्वे, संदीप मड़ावी, उत्तम वाढीवे, देवानंद इडपाची, रामदास उइके, विजय टेकाम, शिवप्रसाद टेकाम, बिरज उइके, रवि वाढीवे, वीरेंद्र कुंभरे, प्रशांत उइके, शिवकुमार आहाके, विष्णु छोरे, राजकुमार धुर्वे, संतोष उइके, निखिल मड़ावी, कल्पेश उइके ने प्रयत्न किया। ...