नागपुर : एनसीसी का 'पुनीत सागर अभियान' सफल, तालाब- नदी तटों की सफाई

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

नागपुर |  20 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी नागपुर जिले भर में 'पुनीत सागर अभियान' चला रहा है। इसका उद्देश्य तालाबों, नदियों, बांधों को स्वच्छ रखना है। इस स्वच्छता अभियान में एनसीसी के कैडेट, उस्ताद एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं।

'पुनीत सागर अभियान' के तहत एनसीसी ने पहले शहर के फुटाला तालाब की सफाई की। इसमें एनसीसी के 20 कैडेटों एवं उस्तादों ने फुटाला तालाब से प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा-करकट साफ किया। इन एनसीसी कैडेटों में शहर के वीएमवी, एसबी सिटी और डॉ. आंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे। इस अभियान के तहत एनसीसी ने कन्हान नदी तट की भी सफाई की। इसमें एसके पोरवाल कॉलेज कामठी के  20 कैडेट छात्र शामिल हुए। साथ में एएनओ लेफ्टिनेंट मोहम्मद असरार रहे। यहां भी स्वच्छता अभियान सफल रहा।

20 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी ने काटोल में भी सिटी लेक की सफाई की। इसमें नबीरा महाविद्यालय के 35 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। साथ में एएनओ कैप्टन टीएल जगदाले रहे।। यहां भी स्वच्छता अभियान को सराहना मिली। पुनीत सागर अभियान को रामटेक में अच्छा प्रतिसाद मिला। यहां एनसीसी के 60 कैडेटों, मार्गदर्शकों एवं उनके परिजनों ने खिंडसी बांध तट की सफाई की। 

बता दें कि पुनीत सागर अभियान देशव्यापी अभियान है। इसमें एकत्रित कचरे को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से निपटाया जाता है। इसकी शुरुआत नदियों, झीलों, तालाबाें, समुद्र तटों एवं अन्य जल निकायों में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरे की सफाई से की गई है।

******

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव