राजस्थान : मुसलमानों पर आपत्तिजनक बयान, योग गुरु रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज

@ सुनो सुनो नेटवर्क |

जयपुर |  राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुसलमानों पर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर याेग गुरु रामदेव के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों का कहना है कि बाड़मेर निवासी पठाई खान ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप है कि बाबा रामदेव ने धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। बाबा रामदेव ने हिंदुओं की एक सभा में इस्लाम धर्म के बारे में गलत बोला है। 

दरअसल, बाबा रामदेव गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाड़मेर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया। इसका एक वीडियो सामने आया है। इसके अनुसार बाबा रामदेव ने मंच से कहा, 'उन्हें यही सिखाया गया है कि बस नमाज पढ़ो, बाकी जो करना है करो। मुस्लिम समाज के बहुत से लोग ऐसा करते हैं, नमाज जरूर पढ़ते हैं, लेकिन आतंकवादी और अपराधी बन कर खड़े हो जाते हैं। उनके लिए स्वर्ग का मतलब है, टखने के ऊपर पायजामा पहनो, मूंछ कटवा लो, टोपी पहन लो। ऐसा ही कर रहे हैं ये लोग। फिर कहते हैं तुम्हारी जन्नत में जगह पक्की हो गई। जन्नत में क्या मिलेगा! जन्नत में हूरें मिलती हैं। ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार।'

बाबा रामदेव ने सनातन धर्म को लेकर कहा, 'सनातन धर्म का एजेंडा है- सुबह शुभ मुहूर्त में उठो। उठकर भगवान का नाम लो। उसके बाद योग करो। अपने आराध्य का नाम लेकर अच्छा कार्य और अच्छा कर्म करो। यह हिंदू धर्म और सनातन हमें सिखाता है। अच्छे से जीवन कैसे जीना है। सात्विक जीवन कैसे जीना है। हमारे व्यवहार और हमारे कार्य में सात्विकता होनी चाहिए। हिंसा, झूठ, लड़ाई - झगड़ा नहीं करना। यह सब सनातन धर्म सिखाता है।'

बाबा रामदेव ने मुस्लिम धर्म पर विवादित टिप्पणी करने के साथ ही ईसाई धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, 'चर्च में जाओ और दिन में भी मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ। सारे पाप साफ हो जाते हैं। ईसाई धर्म यही सिखाता है। लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा नहीं है।' 

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव