नागपुर के डॉ. संजीव चौधरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की सलाहकार समिति में नियुक्त

डॉ. संजीव चौधरी

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

नागपुर| देश के जानेमाने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजीव चौधरी को भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की चिकित्सा उपकरण तकनीकी सलाहकार समिति में नियुक्त किया गया है। यह समिति इम्प्लांट और डिवाइस ऑर्थोपेडिक के मानक तय करने के लिए बनाई गई है। 

डॉ चौधरी की यह नियुक्ति ऑर्थोपेडिक्स और ट्रॉमेटिक सर्जरी के क्षेत्र में उनके गहन अनुभव और उल्लेखनीय कार्यों के लिए की गई है। ग्रामीण भारत में ऑस्टियोपोरोसिस के लिए उनके हीटको नामक ऑनलाइन हेल्थ एजुकेशन एवं टेलीकंसल्टेशन प्रोग्राम को काफी सराहा गया है। डॉ. चौधरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने एमयूएचएस की प्रबंधन परिषद में भी नियुक्त किया था।

बता दें कि डॉ. चौधरी समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देते रहे हैं। उनमें विलक्षण चिकित्सकीय प्रतिभा है। उदारता, मिलनसार प्रवृत्ति, अहंकार-रहित स्वभाव उनकी पहचान रही है। हाल ही में डॉ. चौधरी ने 'सुनो सुनो' के समन्वय सम्पादक महेश कुमार शर्मा की अति-जटिल कूल्हा प्रत्यारोपण शल्यक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की, जो 18 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पत्रकारिता के अलावा रंगमंच, रेडियो एवं फिल्मों में पुन: सक्रिय हो सकेंगे।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव