नवनीत राणा का उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष - जो राम और हनुमान का नहीं, वह किसी काम का नहीं

नवनीत राणा एवं उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) 

सुनो सुनो नेटवर्क | 

मुंबई | शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट के पास जाने से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिंदे गुट पर नाम और चिन्ह चुराने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, शिंदे गुट चुनाव आयोग के फैसले को सही बता रहा है।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे गुट को आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी। उन्हें 'शिवसेना' नाम और चुनाव चिन्ह 'धनुष और बाण' इस्तेमाल करने की अनुमति मिली थी। इस फैसले को सही ठहराते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा, 'मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता को यही अपेक्षित था। उन्होंने (उद्धव) ढाई सालों में हम जैसे लोगों और बाकी विधायकों पर अत्याचार किया है।'

नवनीत  ने कहा, 'बोलते हैं न कि जो राम का नहीं, जो हनुमान का नहीं, वह किसी काम का नहीं और धनुष बाण उनका नहीं। चुनाव आयोग ने जिनकी विचारधारा सही थी, जिनके पास बहुमत था, उनके पक्ष में फैसला दिया है। मुझे लगता है कि आज (महाशिवरात्रि) उद्धव जी को भोले जी का बहुत अच्छा प्रसाद मिला है।'

वहीं, ठाकरे गुट के संजय राउत ने कहा, 'हमारा धनुष और बाण चोरी कर लिया गया है। ऊपर के लोग इसमें शामिल हैं। हम इसके सरगना को ढूंढ लेंगे। जनता के सामने लाएंगे। हमें बाद में नया चुनाव चिन्ह मिल जाएगा। लेकिन इससे पहले हम इन चोरों का सच सामने लाएंगे।'

******


टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव