नागपुर : अविनाश बागड़े का नवगीत संग्रह 'धूप की किताब से..' लोकार्पित

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

नागपुर | मोर हिंदी भवन के उत्कर्ष सभागृह में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे के हस्ते कवि अविनाश बागड़े की नवीनतम कृति 'धूप की किताब से..' का लोकार्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. अमिता ने कहा कि किसी भी रचनाकार को अपने सृजन का सबसे पहले खुद ही पाठक होना चाहिए। इससे उसकी रचना में सतत गुणात्मक सुधार हो सकेगा।

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सागर खादीवाला ने की। नागपुर विद्यापीठ के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विद्वान रामकृष्ण सहस्रबुद्धे ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन किया गया। अमिता शाह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रति चौबे, डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा और पूनम हिंदुस्तानी ने अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद 'धूप की किताब से...' का लोकार्पण संपन्न हुआ। पुस्तक के मुखपृष्ठ की चित्रकार आर्किटेक्ट अविशा बागड़े का अतिथियों ने विशेष उल्लेख किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्यंग्य कवि अनिल मालोकर ने किया।

कार्यक्रम में शहर के ख्यातनाम साहित्य हस्ताक्षर इंदिरा किसलय, डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव, संतोष बादल, श्याम सक्सेना (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान), सीए हेमंत लोढ़ा, श्रीकृष्ण नागपाल, नीरज श्रीवास्तव, डॉ. श्रद्धा वाशिमकर, देवयानी बनर्जी, प्रभा ललित सिंह, नरेंद्र परिहार, टीकाराम साहू, उमेश यादव, हेमलता मिश्रा उपस्थित थे। इनके अलावा राजेश स्वामनानी, डॉ. विशाखा बागड़े, अंजलि 'अंजू', डॉ. चित्रा तूर, माधवी लांजेवार, मन्नू मडावी, डॉ. सुमिता कोंडबत्तुनवार, पुरुषोत्तम आग्रे, रोहित आगरे, प्रभा मेहता, मंजू कारेमोरे, कविता कौशिक, माधुरी मिश्रा, रामटेके, कृष्णकुमार द्विवेदी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

*****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव