नागपुर : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ईईएल का दौरा किया

@ सुनो सुनो प्रतिनिधि | नागपुर | वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी दो दिवसीय दौरे पर नागपुर पहुंचे। वे वायुसेना के अनुरक्षण कमान मुख्यालय में गए। वहां एयर मार्शल विभास पांडे (एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड) ने उनकी अगवानी की। वायुसेना प्रमुख ने इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) का दौरा किया। वहां सोलर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक, अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक सत्यनारायण नुवाल से मुलाकात की। साथ ही विभिन्न प्रयोगशालाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। वायुसेना प्रमुख ने कंपनी की ओर से विकसित नवीनतम उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गोला-बारूद और विस्फोटकों के विभिन्न एकीकृत संयंत्रों और उत्पादन सुविधाओं जैसे चैफ सुविधा, रॉकेट असेंबली बे का दौरा किया। वायुसेना प्रमुख को पिनाका रॉकेटों का मिश्रण और कास्टिंग दिखाया गया। सोलर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने वायुसेना प्रमुख को उद्योग में शुरू की जा रही विभिन्न स्वदेशी परियोजनाओं जैसे सैन्य विस्फोटक, रॉकेटों का एकीकरण, युद्ध सामग्री प्रणाली, हथियारबंद ड्रोन (हेक्साकॉप्टर), एंटी-ड्रोन मिसाइल, बम आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौ...