नागपुर : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ईईएल का दौरा किया

@ सुनो सुनो प्रतिनिधि |

नागपुर | वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी दो दिवसीय दौरे पर नागपुर पहुंचे। वे वायुसेना के अनुरक्षण कमान मुख्यालय में गए। वहां एयर मार्शल विभास पांडे (एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड) ने उनकी अगवानी की। 

वायुसेना प्रमुख ने इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) का दौरा किया। वहां सोलर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक, अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक सत्यनारायण नुवाल से मुलाकात की। साथ ही विभिन्न प्रयोगशालाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। 

वायुसेना प्रमुख ने कंपनी की ओर से विकसित नवीनतम उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गोला-बारूद और विस्फोटकों के विभिन्न एकीकृत संयंत्रों और उत्पादन सुविधाओं जैसे चैफ सुविधा, रॉकेट असेंबली बे का दौरा किया। वायुसेना प्रमुख को पिनाका रॉकेटों का मिश्रण और कास्टिंग दिखाया गया।

सोलर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने वायुसेना प्रमुख को उद्योग में शुरू की जा रही विभिन्न स्वदेशी परियोजनाओं जैसे सैन्य विस्फोटक, रॉकेटों का एकीकरण, युद्ध सामग्री प्रणाली, हथियारबंद ड्रोन (हेक्साकॉप्टर), एंटी-ड्रोन मिसाइल, बम आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भारतीय वायुसेना के लिए 125 किलोग्राम बम और चैफ्स एंड फ्लेयर्स के विकास से संबंधित दो परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

 वायुसेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि यूनिवर्सल बम के साथ-साथ चैफ्स एंड फ्लेयर्स के स्वदेशी विकास से गोला-बारूद और रक्षा प्रणालियों के क्षेत्र में 'आत्मनिर्भरता अभियान' को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। यह जानकारी रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ग्रुप कैप्टन रत्नाकर सिंह ने दी।

***




टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव