रामटेक : मनसर माइन परिसर में लोडर गाड़ी हादसा, ड्राइवर की मौत

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

रामटेक | तहसील के मनसर माइन परिसर में लोडर गाड़ी हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। ड्राइवर चेतराम ठाकरे (48) मॉयल में 25 वर्षों से कार्यरत थे।

चेतराम ठाकरे (फाइल फोटो)

बताया गया है कि ठाकरे रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह 7 बजे ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी के दौरान वे मनसर माइन कैंटीन के पास लोडर गाड़ी चला रहे थे। तभी लोडर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे ठाकरे नीचे गिर गए। गाड़ी का चक्का उन पर चढ़ गया। उसके बाद ठाकरे को मनसर के माइन अस्पताल में लाया गया। वहां से कामठी के आशा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ठाकरे को मृत घोषित कर दिया।

ठाकरे के परिवार में पिता कवडु ठाकरे (66), पत्नी मंगलाबाई ठाकरे (46), बेटी स्नेहा (23) एवं बेटा सौरभ (22) हैं। मनसर माइन के डॉक्टर ने सबसे पहले सौरभ को घटना की सूचना दी थी। यह मामला नवीन कामठी थाने में दर्ज किया गया है। घटना से मनसर माइन परिसर में शोक का वातावरण है।

----



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

खैरी बिजेवाड़ा ग्राम पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में रामटेक के सोनू बेठेकर को यश

काटोल से महायुति के उम्मीदवार चरणसिंह ठाकुर जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

रामटेक : 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को

उमरेड से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय मेश्राम जीते