रामटेक : बसों की कमी पर यात्रियों का हंगामा, विधायक जैस्वाल पहुंचे

@ गौरव अग्रवाल |

रामटेक | रामटेक में यात्री लगातार बसों की कमी का सामना कर रहे हैं। यात्रियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। यात्रियों ने बस स्थानक में चक्का जाम किया। कई बसों को जाने नहीं दिया। यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें बस के लिए एक-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। पिछले कई महीनों से बसों की संख्या कम हो गई है।

बस स्थानक में स्थिति बिगड़ने की सूचना स्थानीय विधायक एड. आशीष जैस्वाल को मिली। जैस्वाल बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से समस्या के बारे में बात की। जल्द से जल्द समस्या हल करने को कहा। बाद में जैस्वाल ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि बसों की समस्या हल कर दी जाएगी। यात्रियों के हंगामे के कारण बस स्टैंड में काफी देर तक लोगों की भीड़ जुटी थी। 

****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव