रामटेक : 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को

@ सुनो सुनो रिपोर्ट|

रामटेक | स्टूडेंट्स  फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI ) शहीद भगत सिंह (28 सितंबर) और महात्मा गांधी (2 अक्टूबर) की संयुक्त जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर दोनों संगठनों ने 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का आयोजन किया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रामटेक के आंबेडकर चौक स्थित गंगा भवनम सभागृह में होगा।

कार्यक्रम में कुमार शिरालकर का स्मृति दिन पर अभिवादन भी किया जाएगा। इसके अलावा भारत की वर्तमान स्थिति पर अतिथि विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में प्रा. सचिन चापके (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, RTMNU) एवं अरुण लाटकर ( DYFI की केंद्रीय कमिटी के पूर्व सदस्य) उपस्थित रहेंगे। एसएफआई के स्थानीय अध्यक्ष संदेश रामटेके, सचिव राम एवं डीवाईएफआई के स्थानीय अध्यक्ष अमित हटवार व सचिव कृणाल सावंत ने सुधी-जनों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने आग्रह किया है।

****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव