नरखेड़ : 28 ब्रास अवैध रेत सहित सात टिप्पर जब्त, सात आरोपियों पर केस

प्रतीकात्मक चित्र।

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

नरखेड़ | तहसील के सिंधी गांव में पुलिस ने अवैध रेत तस्करों का कार्रवाई की है। पुलिस ने 28 ब्रास रेत से भरे सात टिप्पर जब्त किए हैं। मामले में सात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार विशेष पथक को मामले की गुप्त सूचना मिली थी। आरोपियों के नाम शेषराव खंडाते (36), मयूर चचाणे (24), शंकर वरठी (34), विजय टेकाम (24), संजय सलाम (37), महेंद्र राउत (36), किशोर खरोले (25) हैं। पहले छह आरोपी काटोल के निवासी हैं। जबकि सातवां आरोपी नरखेड़ में रहता है। सातों आरोपी अलग-अलग टिप्परों से अवैध रेत का परिवहन कर रहे थे।  

आरोपियों के पास से 28 ब्रास रेत से भरे सात टिप्पर जब्त किए गए हैं। जब्त रेत की अनुमानित कीमत 1,96,000 रुपए और टिप्परों का दाम 2,52,00,000 रुपए है। इस तरह पुलिस ने 2,53,96,000 रुपए का माल जब्त किया है।

नरखेड़ थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 379, 34, 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच हवलदार अरुण भेंडे कर रहे हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक देविदास ठमके, पुलिस नायक महेश बिसने, पुलिस अंमलदार अनिल करडखेले, विशाल शंभरकर ने की।

****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव