कोराडी बिजली केंद्र के सामने सुनील केदार के नेतृत्व में आंदोलन

@ एड. प्रदीप खांबलकर

खापरखेड़ा| कोराडी थर्मल पावर स्टेशन (बिजली केंद्र) के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सावनेर के विधायक सुनील केदार के नेतृत्व में आंदोलन किया। केदार ने आरोप लगाया कि बिजली केंद्र में नौकरी देने (नियुक्तियों) में भेदभाव किया जा रहा है।

आंदोलन में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। केदार ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमें बंगले की सूची नहीं चाहिए। हमें झोपड़पट्‌टी की सूची चाहिए। हम जानते हैं कि सूची कहां बन रही है। आदेश कहां से आ रहे हैं। बिजली केंद्र की नियुक्तियों की सूची में अयोग्य लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इसमें झोपड़पट्टी निवासी स्थानीय बेरोजगारों के नाम नहीं हैं। 

केदार ने दावा किया कि अगले चार महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। उसमें उनकी (महाविकास आघाड़ी) जीत होगी। उनकी सरकार बनेगी। तब वे दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। केदार ने कहा कि हमें अधिकारियों पर कार्रवाई की चिंता नहीं है। हमें इस बात की चिंता है कि ऐसी कार्रवाई से अधिकारियों के बाल-बच्चे सड़क पर आ जाएंगे।

पूर्व नगरसेवक रत्नदीप रंगारी ने कहा कि कोराडी पावर प्लांट में नौकरी देने में भाजपा भेदभाव कर रही है। बिजली केंद्र में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा है। यहां भाजपा नेताओं की साझेदारी चल रही है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर 14 अक्टूबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो तीव्र आंदोलन होगा। वे आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।

****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव