चंद्रपुर : जंगल में करंट से हाथी की मौत, बाघिन का शव भी मिला

@ सुनो सुनो नेटवर्क |

चंद्रपुर | जिले में 24 घंटे के भीतर एक जंगली हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि जंगल के एक अन्य क्षेत्र में बाघिन का शव मिला। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

मुख्य वन संरक्षक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर ने कहा कि चंद्रपुर के जंगल में 100 वर्षों में किसी जंगली हाथी की मौत का यह पहला मामला है। लगभग 30 से 35 साल की उम्र का हाथी मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 74 किलोमीटर दूर सिंदेवाही तहसील के चिटकी गांव में मृत पाया गया। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चिटकी में खड़ी फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने और करंट लगने से हाथी की मौत हुई होगी। इस घटना के सिलसिले में किसान अशोक बोरकर (65) और अजय बोरकर (29) को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम, 1927 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 100 वर्षों में जिले में जंगली हाथियों की कोई मौजूदगी नहीं रही है। यह इस तरह की पहली मौत है। जो हाथी मृत पाया गया, वह गडचिरोली के जंगल से होते हुए चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील में वैनगंगा नदी पार कर गया था। यह हाथी एक झुंड का हिस्सा था, जो कुछ महीने पहले ओडिशा से गडचिरोली पहुंचा था।

इस बीच, वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि भद्रावती वन श्रृंखला में उपखंड संख्या 211 में सोमवार को एक बाधिन का शव मिला। उन्होंने बताया कि बाधिन के दांत, पंजे और मूंछें सुरक्षित हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी मौत का कारण पता चल सकेगा।

****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव