नागपुर : भारी बारिश से चार लोगों की मौत, सैकड़ों लोग परेशान
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |नागपुर रेलवे स्टेशन।
नागपुर | जिले भर में शुक्रवार अैर शनिवार को भारी बारिश हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नागपुर शहर में बाढ़ के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं।
नागपुर शहर में बाढ़ का पानी सुरेंद्रगढ़ निवासी संध्या धोरे और उनकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में घुस गया। इस दौरान, अन्य रिश्तेदार घर से निकलने में सफल रहे, लेकिन सयाबाई घर में ही छूट गई, क्योंकि वे चलने-फिरने में असमर्थ थीं। कमरे में जलस्तर बढ़ने के बाद सयाबाई डूब गई। एक बचाव दल ने शनिवार सुबह उनका शव बरामद किया।
बताया गया है कि गिट्टी खदान में 70 वर्षीय मीराबाई कप्पूस्वामी के घर में भी रात को बाढ़ का पानी घुस गया। मीराबाई का शव सुबह 6 बजे रिश्तेदारों ने बाहर निकाला।
इधर, शनिवार शाम पंचशील चौराहे के पास एक नाले से अज्ञात शव बरामद किया गया। वहीं, अयोध्या नगर निवासी चाय विक्रेता संजय गाडेगांवकर (52) शनिवार तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर के एक गड्ढे में डूब गए। इसमें गाडेगांवकर की मौत हो गई। वे अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है
भारी बारिश के कारण नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है। एक स्कूल के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पुलिस एवं सेना ने बचाव एवं राहत अभियान चलाया।
-----------------
Nice coverage
जवाब देंहटाएंEs tabahi k liye insan khud jimedar hai hare bhare jhad jungle kat kar apne paw kulhadi mari hai pawani
जवाब देंहटाएं