उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा - मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता

जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे।

@ सुनो सुनो नेटवर्क 

नई दिल्ली| मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को संसद में हंसी मजाक देखने को मिला। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'रूल 267 को सदन में प्राथमिकता देनी चाहिए। यही अब तक होता आया है। आज भी यही प्रचलित है।'

खड़गे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा, 'मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि यह प्रतिष्ठा का मुद्दा क्यों बन गया। आपने यह भी कहा कि इसे स्वीकार करने के लिए कारण होना चाहिए। मैंने आपसे कल भी विनती की पर आप गुस्से में थे।'

खड़गे की बात सुनते ही जगदीप धनखड़ हंसते हुए बोले, 'सर, मैं 45 साल से शादीशुदा हूं। मैं कभी गुस्सा नहीं करता। मेरा विश्वास कीजिए। कभी गुस्सा नहीं करता।' धनखड़ ने कहा, 'चिदंबरम साहब यहां बैठे हैं। वे जानते होंगे कि वकील होने के नाते हम गुस्सा नहीं कर सकते। मैं गुस्सा नहीं करता सर। इसे थोड़ा बदलकर बोल दीजिए सर।' धनखड़ की बात सुनकर खड़गे ने मुस्कराकर कहा, 'आप गुस्सा करते नहीं, दिखाते नहीं, लेकिन बराबर अंदर से करते हैं।'

दरअसल, विपक्षी दल मणिपुर के मुद्दे पर रूल 267 के तहत बहस की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की मांग यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में आकर मणिपुर के मुद्दे पर बयान दें। विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है। इस पर 8 और 9 अगस्त को बहस होगी। इस बहस के बाद 10 अगस्त को पीएम मोदी बहस पर जवाब देंगे। संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त को पूरा होने वाला है।

****




टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव