उमरेड : बेला में 16.80 लाख की अवैध देशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सुनो सुनो रिपोर्ट |
उमरेड | तहसील के बेला इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को करीब 16.80 लाख रुपए की अवैध देशी शराब जब्त की। करीब 20 लाख रुपए का ट्रक भी बरामद किया। जब्त शराब इसी ट्रक में भरी थी। ट्रक इंदौर से गडचिरोली के सिरोंचा जा रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार एलसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के इंदौर से शराब से भरा ट्रक आ रहा है। वाहन चंद्रपुर रोड से गडचिरोली जाएगा। एलसीबी की टीम ने बेला में पीछा कर ट्रक को रोका। जांच करने पर ट्रक में 480 बॉक्स अवैध देशी शराब मिली। इसकी अनुमानित कीमत करीब 16.80 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब जब्त की। इसके अलावा ट्रक भी जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। इस तरह पुलिस ने 36.80 लाख रुपए का माल जब्त किया।
पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की। चालक ने प्लंबिंग के सामान का परिवहन करने के कागजात दिखाए। शराब परिवहन का परमिट नहीं दिखाया। कागजात पर सेनिटेक प्रोजेक्ट रुतुराज बिजनेस सेंटर, इंदौर का नाम था। चालक ने बताया कि ट्रक में इंदौर के रिंकू राठी ने माल लोड कराया था। माल गडचिरोली के सिरोंचा में पहुंचाना था।
आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। एलसीबी ने आरोपी चालक को बेला पुलिस स्टेशन को सौंपा। एलसीबी की ओर से उपनिरीक्षक आशीष मोरखड़े ने बेला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 420, 468, 471, 109 उपधाराओं 65 ए, 90 ए एवं महराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई एसपी नागपुर (ग्रामीण) विशाल आनंद, अपर एसपी डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई को उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड (नागपुर विभाग), अपराध शाखा के ओमप्रकाश कोकाटे, पुलिस उपनिरीक्षक आशीष मोरखडे एवं इनके सहयोगियों मिलिंद नांदूरकर, महेश जाधव, संजय बांते, अरविंद भगत, मयूर ढेकले, साजिद सैयद, रोहन डाखोरे, अमृत किनगे, रोशन बावणे, राकेश तालेवार, राहुल साबले, सुमित बांगडे, आशुतोष लांजेवार ने पूरी की।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें