रामटेक : देवलापार में भाई और जीजा ने युवक की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र।

@ शामकुमार रहाटे |

देवलापार (रामटेक) | देवलापार के पिंडकापार इलाके में छोटे भाई और जीजा ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की बहन कविता इनवाते (33) ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार युवक नरेश वरठी (30) शराब के नशे में गालीगलौच कर रहा था। नरेश फरियादी के पति संजय इनवाते (40) और अपने छोटे भाई महेश वरठी (27) से कह रहा था कि वह उन्हें अपने घर में नहीं रहने देगा। इसलिए वह घर छोड़कर चले जाए, नहीं तो उन्हें काट डालेगा या घर में जिंदा जलाकर मार देगा। ऐसा कहते हुए वह घर के सामान निकालकर फेंक रहा था। इस बात से संजय और महेश को गुस्सा आ गया। दोनों ने धारदार खुरपी एवं लाठी से नरेश के सिर पर वार किया। इससे नरेश लहूलुहान हो गया। 

किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने नरेश को ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल मेें डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। देवलापार पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शरद गायकवाड कर रहे हैं।

*****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव