नागपुर : श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय में प्रेमचंद जयंती पर कथा-कथन प्रतियोगिता

@ महेश कुमार शर्मा |

नागपुर। नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय के हिंदी विभाग तथा संस्थान की नवाचार परिषद (IIC) के संयुक्त तत्वावधान में 31 जुलाई को प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में कथा-कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार प्रेमचंद के छायाचित्र को माल्यार्पण किया। 

प्राचार्य डॉ. सुजीत मेत्रे कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा प्रमुख अतिथि के रूप में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. तुंदूरवार उपस्थित थे। कॉमर्स विभाग के प्रो. राजू मस्के तथा प्रो. पुरुषोत्तम भोयर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में दस प्रतिभागियों द्वारा प्रेमचंद की कहानियों की प्रस्तुति सफलतापूर्वक की गई। विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष के आयुष गजभिये, दि्वतीय स्थान बी. ए. प्रथम वर्ष की अहिल्या अहराज तथा तृतीय स्थान बी.कॉम. तृतीय वर्ष की साक्षी डोये ने अर्जित किया। प्रमुख अतिथि डॉ. तुंदूरवार ने विस्तार से प्रेमचंद-साहित्य का महत्व अंकित किया। 

अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्य मेत्रे ने कथाकथन कला की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। प्रस्तावना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधा जांगिड़ ने रखी। कुशल संचालन प्रा. नीलिमा माटे ने किया। विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता और प्राध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  

*****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव