नागपुर : गोरेवाड़ा परिसर में दीवार पर टहलता दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप
सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर | शहर के गोरेवाड़ा परिसर में सोमवार रात तेंदुआ दिखा। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें तेंदुआ एक दीवार पर टहलता दिख रहा है। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है।
देखें वीडियो :
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ गोरेवाड़ा वाटर फिल्टर के पास हनुमान मंदिर परिसर में दिखा। वह डिफेंस की जमीन से सटे गोरेवाड़ा जंगल की पांच फीट ऊंची दीवार पर बैठा था। थोड़ी देर टहलने के बाद वह जंगल लौट गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें घटना स्थल पहुंचीं। बता दें कि सुरक्षा दीवार छोटी होने के कारण इससे पहले भी जंगली जानवर परिसर में आ चुके हैं।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें