मौदा : माथनी में अवैध शराब भट्‌ठी पर छापा, 7.60 लाख का माल जब्त

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

मौदा |  तहसील के माथनी इलाके में पुलिस ने रविवार को अवैध देशी शराब भट्‌ठी पर छापा मारा। वहां से करीब 7.60 लाख रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार एलसीबी को माथनी की शराब भट्‌ठी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। एलसीबी की टीम ने अवैध देशी शराब भट्‌ठी पर छापा मारा। इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया था। आरोपी का नाम रोहित वाढवे है। वह मौदा के वडोदा का निवासी है। 

बताया गया है कि पत्थर और ईंट के चूल्हे पर शराब बनाई जा रही थी। घटना स्थल से 3000 हजार लीटर महुआ सड़ा रसायन और शराब गलाने की सामग्री जब्त की गई है। इनकी अनुमानित कीमत 7,60,050 रुपए है। मौदा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।  

यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण के एसपी विशाल आनंद, अपर एसपी डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई एलसीबी के पुलिस निरीक्षक  ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत एवं इनके सहयोगियों विनोद काले, नाना राऊत, इकबाल शेख, संजय बरोदिया, मोनू शुक्ला ने पूरी की।

*****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव